logo-image

पीएम मोदी की चुनावी रैली से पहले मणिपुर में मिला बम

मणिपुर में शनिवार को पीएम मोदी के चुनावी रैली से पहले राजधानी इम्फाल में पुलिस ने एक ग्रेनेड बम बरामद किया है

Updated on: 24 Feb 2017, 03:09 PM

नई दिल्ली:

मणिपुर में शनिवार को पीएम मोदी के चुनावी रैली से पहले राजधानी इम्फाल में पुलिस ने एक ग्रेनेड बम बरामद किया है। बम मिलने के बाद पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ उग्रवादियों ने भी मोदी के मणिपुर दौरे का विरोध करते हुए पूरे राज्य में बंद का ऐलान किया है

पीएम मोदी शनिवार को राजधानी इम्फाल के पश्चिम जिले में बीजेपी उम्मीदवारों के लिए एक चुनावी रैली करेंगे।

चाइनीज हैंड ग्रेनेड बीजेपी उम्मीदवार सोईबाम सुभाष चंद्रा के घर के बाहर से बरामद हुए हैं। सुभाष चंद्रा का घर पीएम मोदी के रैली स्थल से सिर्फ 9 किलोमीटर दूर है।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के मणिपुर दौरे के विरोध में उग्रवादी संगठनों ने किया बंद का ऐलान

पीएम मोदी की रैली और उग्रवादियों की धमकी को देते हुए मणिपुर पुलिस ने पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़ा कर दिया है। पुलिस हर संदिग्ध पर नजर रख रही है।

ये भी पढ़ें: 'नमस्ते' कह कर लूटने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, बुजुर्गों को बनाते थे निशाना

मणिपुर के 60 विधानसभा सीटों पर 4 मार्च और 8 मार्च को दो चरणों में चुनाव होने हैं। परिणाम बाकी राज्यों के साथ ही 11 मार्च को आएंगे।