logo-image

राहुल पर पीएम का तंज कहा- बीजेपी सांप्रदायिक राजनीति में विश्वास नहीं करती, इराक से इसाई नर्सों को लाया था सुरक्षित

राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब में, प्रधान मंत्री मोदी ने कहा,' यह बीजेपी की ही सरकार है जो सत्ता में आने के तुरंत बाद इराक में आईएसआईएस के चंगुल से 2014 में सुरक्षित रूप से छुड़ाया था।'

Updated on: 23 Feb 2018, 12:06 AM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मेघालय में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सफाई दी कि बीजेपी इसाईयों के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सांप्रदायिक राजनीति में विश्वास नहीं करती है। 

मोदी ने अपने संबोधन के दौरान राज्य के सत्ताधारी दल कांग्रेस पर जमकर हमला किया। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान की आलोचना भी की। 

मेघालय के फुलबारी में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'पूरी दुनिया को आतंकवाद से खतरा है। हम धर्म और जाति आधारित राजनीति में विश्वास नहीं करते हैं। दुनिया में भारत की इज्ज़त बढ़ी है।'

उन्होंने कहा,' बीजेपी किसी भी तरह से धार्मिक भेदभाव में विश्वास नहीं करती। मेघालय में बदलाव का वक्त आ गया है। मौजूदा सरकार ने आपके 50 साल बर्बाद कर दिए।'

राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों के जवाब में, प्रधान मंत्री मोदी ने कहा,' यह बीजेपी की ही सरकार है जो सत्ता में आने के तुरंत बाद इराक में आईएसआईएस के चंगुल से ईसाई नर्सों 2014 में सुरक्षित रूप से छुड़ाया था।'

और पढ़ें: मेघालय चुनाव: पीएम मोदी ने कहा, राज्य के विकास को डबल इंजन की जरूरत

आपको बता दें कि बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि बीजेपी अहंकार में है। उन्हें लगता है कि वे भगवान को खरीद सकते हैं।'

राहुल ने दरअसल बीजेपी के स्वदेश दर्शन योजना के तहत मेघालय के चर्चों और धार्मिक संस्थानों के सौंदर्यीकरण के लिए केंद्रीय पर्यटन मंत्री के.जे. अल्फोंस द्वारा 70 करोड़ रुपये की परियोजना की घोषणा पर तंज कसा था।

आपको बता दे मेघालय के 60 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होंगे और नतीजे 3 मार्च को घोषित होंगे।

और पढ़ें: नीरव मोदी को PNB का जवाब, कहा- रकम लौटाने की ठोस योजना बताएं