logo-image

'मुगल-ए-आजम' म्यूजिकल का 1 फरवरी से दिल्ली में दोबारा मंचन

म्यूजिकल दिलीप कुमार और मधुबाला द्वारा अभिनीत और के. आसिफ द्वारा निर्देशित फिल्म 'मुगल-ए-आजम' पर आधारित है।

Updated on: 30 Dec 2017, 02:11 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के दर्शकों के लिए जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 1 से 11 फरवरी के बीच 'मुगल-ए-आजम: द म्यूजिकल' के 100वें शो का फिर से मंचन किया जाएगा।

निर्देशक फिरोज अब्बास खान ने एक बयान में कहा, 'दिल्ली में 'मुगल-ए-आजम' के 100वें शो को प्रदर्शित करने की खुशी है। राजधानी में दर्शकों से हमें पहले भी इतनी प्रशंसा और प्यार मिला कि हम इसका दूसरा सीजन पेश करने को लेकर खुश हैं।'

मुंबई में पहले ही शो के पांच सीजन पेश किए जा चुके हैं।

'मुगल-ए-आजम' के क्रिएटिव और स्ट्रैटेजिक विजन दीपेश साल्गिया ने कहा, 'प्रोडक्शन हर सीजन में बढ़ रहा है। हमें उम्मीद है कि यह देश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के म्यूजिकल्स को मजबूत स्थान दे पाएगा।'

म्यूजिकल दिलीप कुमार और मधुबाला द्वारा अभिनीत और के. आसिफ द्वारा निर्देशित फिल्म 'मुगल-ए-आजम' पर आधारित है।

और पढ़ें: करन जौहर के कॉमेंट पर अमिताभ बच्‍चन ने कहा- हां मैं भी पंजाबी हूं

इसके लिए दिल्ली में शोज के मंचन लिए नए सेट का निर्माण और जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम का काया कल्प शामिल है। दिल्ली के बाद निर्माताओं की इस संगीतमय नाटक का विदेश में मंचन करने की योजना है।

शापूरजी पल्लोनजी द्वारा निर्मित 'मुगल-ए-आजम' की कॉस्ट्यूम्स मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई हैं।

और पढ़ें: करीना कपूर ने Vogue India के कवर पेज के लिए कराया हॉट फोटोशूट