logo-image

Gujarat Election : BJP की CEC बैठक में इन उम्मीदवारों के नामों पर लगी मुहर! देखें List

Gujarat Election 2022 : गुजरात में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसे लेकर भाजपा समेत सभी राजनीतिक पार्टियां गुजरात विजय की रणनीति बना रही हैं. इस बीच दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक शुरू है.

Updated on: 09 Nov 2022, 09:01 PM

नई दिल्ली:

Gujarat Election 2022 : गुजरात में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसे लेकर भाजपा समेत सभी राजनीतिक पार्टियां गुजरात विजय की रणनीति बना रही हैं. इस बीच दिल्ली के पार्टी मुख्यालय में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक शुरू है. गुजरात चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हो रही है. इस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें : शेखपुरा की शान 'अनारकली' की मौत, अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

बताया जा रहा है कि इस बार भाजपा कई नए चेहरे पर दांव सकती है, जबकि कई मंत्रियों और विधायकों का टिकट भी कट सकता है. बीजेपी के तीन वरिष्ठ नेताों ने विधानसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है. वहीं, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा है कि इस बार चुनाव में नए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी मिलनी चाहिए, क्योंकि पांच साल तक उन्होंने सीएम के रूप में काम किया है. ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि पिछले 27 साल से गुजरात की सत्ता में काबिज बीजेपी एक बार फिर कोई बड़ा कमाल कर सकती है.

यह भी पढ़ें : Shehnaaz Gill: शहनाज ने 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' के सेट से शेयर की फोटोज, Rajkumar Rao भी आए नजर

बीजेपी की बैठक में इन उम्मीदवारों के नामों पर लग सकती है मुहर

भूपेंद्र पटेल, मुख्यमंत्री
हर्ष संघवी, गृह राज्य मंत्री 
ऋषिकेश पटेल, स्वास्थ्य मंत्री
कनुभाई देसाई, वित्त मंत्री
अर्जुन सिंह चौहान, ग्रामीण विकास मंत्री
किरीट सिंह राणा, वन मंत्री 
जीतू वाघनी, शिक्षा मंत्री
जगदीश पांचाल, उद्योग राज्य मंत्री 
देवा मालम, मंत्री 
कुबेर डिंडोर मंत्री
जीतू चौधरी, मंत्री 
आरसी मकवाना, मंत्री 
कीर्तिसिंह वाघेला, मंत्री 
मुकेश पटेल, मंत्री 
मनीषा वकील, मंत्री
निमिषा सुथार, मंत्री
हार्दिक पटेल
अल्पेश ठाकोर