logo-image

यूपी में आखिरी चरण की वोटिंग खत्म, 613 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद

अंतिम चरण में 2 करोड़ से अधिक मतदाता 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है.

Updated on: 07 Mar 2022, 07:05 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के सातवें और अंतिम चरण में शाम 5 बजे तक 54.18 फीसदी तक मतदान दर्ज किया गया है. उत्तर प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. अंतिम चरण में 2 करोड़ से अधिक मतदाता 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया है. यूपी के अंतिम चरण में जिन जिलों में मतदान हुआ, उनमें आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र शामिल है. इस चरण में कुल 613 उम्मीदवार राज्य के 54 सीटों पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

इन सीटों में 11 अनुसूचित जाति के लिए और दो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है. वहीं इन सीटों पर लगभग 2.06 करोड़ लोग वोट डालने के लिए पात्र हैं. पीएम मोदी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्रों क्रमश: वाराणसी और आजमगढ़ पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं.आखिरी चरण के मतदान में समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन सत्ता के दबाव में काम कर रहा है. बूथों पर लोगों को वोट देने से रोका जा रहा है.

ये भी पढ़ें:  Poll Of Exit Polls: UP में BJP तो पंजाब में AAP को बहुमत का अनुमान

सातवें चरण में शाम 5 बजे तक की अपडेट

भदोही में 54.26 फीसदी
चंदौली में 59.59 फीसदी
आजमगढ़ जिले में 52.34 फीसदी
गाजीपुर में 53.67 फीसदी
जौनपुर में 53.55 फीसदी
मीरजापुर में 54.93 फीसदी
सोनभद्र में 56.95 फीसदी
वाराणसी में 52.79 फीसदी
मऊ में 55.04 फीसदी मतदान हुआ है