logo-image

NGT ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कूड़ा के खतरे से निपटने के लिए समिति का गठन किया

एनजीटी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कुड़े से होने वाले खतरे से निपटने के लिए एक समिति का गठन किया है। यह समिति में एनपासाबी, डीपीसीसी, डीडीए, और एमसीडी के चार चार स्वतंत्र सदस्यों की बनी है।

Updated on: 10 Jan 2017, 01:19 PM

नई दिल्ली:

एनजीटी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कुड़े से होने वाले खतरे से निपटने के लिए एक समिति का गठन किया है। यह समिति में एनपासाबी, डीपीसीसी, डीडीए, और एमसीडी के चार चार स्वतंत्र सदस्यों की बनी है। समिति छह हफ्ते बाद अपनी रिपोर्ट दाखिल करेगी।

पुर्वी दिल्ली में कई दिनों से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर है। ऐसी स्थिति में जगह-जगह कूड़ा फैला है। जिससे पर्यावरण और लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है। इसे देखते हुए NGT ने इस समिति का गठन किया है।