logo-image

मुख्य सचिव के साथ हाथापाई करने के आरोप में आप विधायक हिरासत में

आम आदमी पार्टी के देवली से विधायक प्रकाश जरवाल को दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हाथापाई करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी मामले में एक और विधायक की पुलिस तलाश कर रही है।

Updated on: 21 Feb 2018, 12:25 AM

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के देवली से विधायक प्रकाश जरवाल को दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हाथापाई करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी मामले में एक और विधायक की पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि मुख्य सचिव से दुर्व्यवहार के मामले में देवली से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रकाश जारवाल से पूछताछ कर रही है।

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया है कि सोमवार की रात को उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर बुलाया गया था और वहां मौजूद दो विधायकों ने उनके साथ हाथापाई की थी।

इस घटना के सामने आने के बाद मंगलवार की सुबह विधायक प्रकाश जरवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने जातिसूचक गालियां दी थी।

विधायक की इस शिकायत के बाद दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने भी आम आदमी पार्टी (आप) विधायकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए मंगलवार को पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है।

और पढ़ें: दिल्ली: मुख्य सचिव ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करा बताई पूरी घटना

अंशु प्रकाश ने इसे आप विधायकों की साजिश करार दी है और दिल्ली पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। वहीं आम आदमी पार्टी का आरोप है कि अंशु प्रकाश बीजेपी के इशारों पर काम कर रहे हैं।

मुख्य सचिव ने शिकायत में लिखा है कि सोमवार रात 12 बजे मीटिंग में आने के लिए उन पर दवाब बनाया गया, इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुख्य सलाहकार वी के जैन ने जानकारी दी थी।

और पढ़ें: PNB घोटाला: अरुण जेटली ने मैनेजमेंट और ऑडिटर्स को ठहराया जिम्मेदार