logo-image

यूपीः पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप, वीडियो पर परिजनों ने उठाए सवाल

मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक पुलिस वाले और एक बदमाश घायल हो गया।

Updated on: 06 Nov 2017, 02:35 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार को हुए मुठभेड़ का वीडियो सामने आने के बाद सवाल खड़े होने लगे हैं।  मुठभेड़ में एक पुलिस वाले और एक बदमाश घायल हो गए हैं। घटना बुढ़ाना मोड़ के पास का है।

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि जिस पिस्टल से पुलिस फायरिंग करना चाह रही है उससे गोली ही नहीं चल पा रही है। वहीं कथित बदमाश वसीम के परिजनों के मुताबिक पुलिस उसे घर से जबरन उठा कर ले गई थी।

वसीम के परिजनों ने बताया कि पुलिस में उसकी कोई शिकायत भी दर्ज नहीं है। फिर भी पुलिस उसे जबर्दस्ती उठा कर मारते पीटते घर से ले गई।

पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने पुलिस की पार्टी पर हमला किया। जिसके बाद पुलिस ने पीछा किया और उसे घेर लिया। इस बात की जानकारी एसपी सिटी ओमवीर सिंह ने दी।