logo-image

भोपाल: नवजात बच्ची को खा रहीं थीं चीटियां, रोने की आवाज सुन लोगों ने बचाया

मध्यप्रदेश के भोपाल में एक नवजात झाड़ियों में पड़ी हुई मिली है। नवजात पर जब राहगीरों की नजर पड़ी तब उसके शरीर को चींटियां काट रही थीं। इससे नवजात के शरीर में कई घाव हो गए।

Updated on: 17 Oct 2017, 06:02 PM

New Delhi:

मध्यप्रदेश के भोपाल में एक नवजात झाड़ियों में पड़ी हुई मिली है। नवजात पर जब राहगीरों की नजर पड़ी तब उसके शरीर को चींटियां काट रही थीं। इससे नवजात के शरीर में कई घाव हो गए।

लोगों ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार शनिवार को भोपाल में राह चलते लोगों ने बच्ची की रोने की आवाज सुनी और झाड़ियों में देखा तो वहां एक नवजात बच्ची को कोई फेंक गया था। बच्ची के शरीर पर कीड़े और चींटियां काट रही थी। इससे बच्ची के शरीर में घाव हो गए।

बच्ची को तुरंत ही जेपी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया जहां पर डॉक्टर्स उसका इलाज कर रहे हैं। बच्ची की हालत भर्ती करते वक्त काफी गंभीर थी। डॉ सुनील कुमार ने बताया कि बच्ची के शरीर पर कई घाव और चोटें हैं।

फिलहाल बच्ची का इलाज किया जा रहा है और उसके माता-पिता की तलाश भी की जा रही है।

और पढ़ें: बहुमत का लोकतंत्र पर भरोसा लेकिन 50% से ज़्यादा सैन्य शासन के पक्ष में: प्यू सर्वे

और पढ़ें: सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- अयोध्या में अगली दिवाली तक बनकर तैयार हो जाएगा राम मंदिर