logo-image

Ind Vs Sri Lanka: चोटिल मुरली विजय की जगह शिखर धवन टेस्ट टीम में शामिल

भारतीय टीम 26 जुलाई से छह सितंबर के बीच श्रीलंका दौरे पर रहेगी। पहला टेस्ट मैच गाले में 26 जुलाई से और दूसरा कोलंबो में तीन अगस्त से खेला जाएगा।

Updated on: 17 Jul 2017, 04:17 PM

नई दिल्ली:

चोटिल मुरली विजय के स्थान पर शिखर धवन को श्रीलंका दौर के लिए टेस्ट टीम में चुना गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने सोमवार को यह घोषणा की।

इसी महीने के आखिर में शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के बाद वहां पांच वनडे और एक टी20 मैच भी खेलेगी।

हालांकि, बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते केवल टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा की। इस टीम में रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। भारतीय टीम 26 जुलाई से छह सितंबर के बीच श्रीलंका दौरे पर रहेगी।

पहला टेस्ट मैच गाले में 26 जुलाई से और दूसरा कोलंबो में तीन अगस्त से खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त के बीच पालेकेले में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2017: रामपाल चाहर ने किया निराश, नहीं ला सके पदक