logo-image

आयरलैंड अगले साल पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा अपना पहला टेस्ट

आयरलैंड अगले साल मई में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगा। क्रिकेट आयरलैंड ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की।

Updated on: 13 Oct 2017, 04:00 PM

नई दिल्ली:

इसी हफ्ते ऑकलैंड में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक में हुए समझौते के तहत आयरलैंड अगले साल अपना टेस्ट डेब्यू करेगा। आयरलैंड अगले साल मई में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगा। क्रिकेट आयरलैंड ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की।

इसी साल जून में टेस्ट दर्जा मिलने के बाद आयरलैंड और अफगानिस्तान आईसीसी के 11वें और 12वें पूर्ण सदस्य बन गए हैं।

क्रिकेट आयरलैंड के सीईओ वारेन डियूट्रोम ने बताया, 'हम अपने पहले टेस्ट के लिए अगले साल पाकिस्तान का आयरलैंड में स्वागत करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। टेस्ट दर्जा मिलने के बाद हमारी इच्छा थी कि हम 12 महीने के अंदर अपने फैंस के सामने एक बड़ी टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करें। इसलिए हम काफी खुश हैं।'

यह भी पढ़ें: ICC ने टेस्ट चैम्पियनशिप और ODI लीग को दी मंजूरी, अब चार दिवसीय होगा 'टेस्ट क्रिकेट'

हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ यह टेस्ट मैच आयरलैंड के किस स्टेडियम में खेला जाएगा, इस बारे में अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: Diwali 2017: जम्मू से लेकर त्रिपुरा तक दीपावली पर कुछ इस तरह चल रही हैं तैयारियां