logo-image

महिला क्रिकेट : बांग्लादेश को हरा भारत ने विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई

मोना मेसराम (नाबाद 78) और कप्तान मिताली राज (नाबाद 73) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर में शुक्रवार को बांग्लादेश को नौ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने इसी साल होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

Updated on: 17 Feb 2017, 09:23 PM

नई दिल्ली:

मोना मेसराम (नाबाद 78) और कप्तान मिताली राज (नाबाद 73) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर में शुक्रवार को बांग्लादेश को नौ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने इसी साल होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

नोंड़ेस्क्रीप्ट क्रिकेट क्लब मैदान पर खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे। भारत ने आसान से लक्ष्य को 33.3 ओवरों में महज एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

और पढ़ें:अभ्यास मैच: स्मिथ, मार्श के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 327 रन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दीप्ति शर्मा (1) कुल 22 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थीं। लेकिन इसके बाद मेशराम और मिताली ने दूसरे विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।

मेसराम ने अपनी पारी में 92 गेंदों में 12 चौके लगाए। वहीं मिताली ने अपनी पारी में 87 गेंदो का सामना करते हुए 10 चौके और एक छक्का जड़ा। मेसराम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

और पढ़ें:हरभजन ने कहा,'आस्ट्रेलिया अच्छा खेला तो भी भारत 3-0 से जीतेगा'