logo-image

Petrol Diesel Price : देश में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, ताजा रेट लिस्ट में चेक करें भाव

Petrol Diesel Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में हुई हलचल का असर भारत में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव पर पड़ा है...कई राज्यों में ईंधन का भाव चेंज हो गया है.

Updated on: 15 Apr 2024, 08:44 AM

New Delhi:

Petrol Diesel Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कई दिनों से उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. इस क्रम में आज एक बार फिर कच्चे तेल के भाव में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. ग्लोबल मार्केट में आज यानी सोमवार को कच्चे तेल के दाम बढ़ गए हैं. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के भाव 90 डॉलर प्रति बैरल के आंकड़े को पार कर गए हैं. आज ब्रेंट क्रूड ऑयल 90.26 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 85.36 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. कच्चे तेल की कीमतों में हुए बदलाव का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा मूल्यों पर भी देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भाव बदल गए हैं. हालांकि राहत की बात यह है कि दिल्ली और मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. 

दिल्ली-मुंबई समेत चारों महानगरों में ईंधन का भाव स्थिर

देश की राजधानी नई दिल्ली दिल्ली में पेट्रोल का भाव 94.72 रुपए लीटर तो डीजल 87.62 रुपए लीटर है.  मुंबई में पेट्रोल और डीजल क्रमशः 104.21 रुपए और 92.15 रुपए लीटर की दर पर बिक रहा है. कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल का भाव 103.94 रुपए तो डीजल 90.76 रुपए लीटर बना हुआ है. जबकि चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 100.75 रुपए और 92.34 रुपए प्रति लीटर है. 

देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price)

  • -दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर 
  • -मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल 92.15 रुपये प्रति लीटर 
  • -कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल 90.76 रुपये प्रति लीटर
  • -चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.85 रुपये और डीजल 92.43 रुपये प्रति लीटर 

देश के अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट

  • -नोएडा में पेट्रोल 94.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.96 रुपये प्रति लीटर
  • -गुरुग्राम में पेट्रोल 95.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.05 रुपये प्रति लीटर
  • -बेंगलुरु में पेट्रोल 99.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.93 रुपये प्रति लीटर
  • -चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.40 रुपये प्रति लीटर
  • -हैदराबाद में पेट्रोल 107.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.65 रुपये प्रति लीटर
  • -जयपुर में  पेट्रोल 104.88 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर
  • -पटना में पेट्रोल 105.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.04 रुपये प्रति लीटर
  • -लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर