logo-image

MacDonalds नई कंपनी के ज़रिए चीन में बढ़ाएगा कारोबार

अमेरिकी फास्ट फूड दिग्गज कंपनी मैकडॉनल्ड्स का प्लान, नई कंपनी के ज़रिए चीन में बढ़ाएगा कारोबार

Updated on: 10 Jan 2017, 02:55 PM

नई दिल्ली:

अमेरिकी फास्ट फूड की दिग्गज कंपनी मैकडॉनल्ड्स चीन में कारोबार के लिए नई कंपनी बनाएगी। इसके लिए कंपनी निवेशकों के एक समूह के साथ साझेदारी करेगी। एक प्रेसनोट के ज़रिए कंपनी ने इस बात का ऐलान किया है। कंपनी के मुताबिक अमेरिका से बाहर कारोबार के लिए कंपनी एक फ्रेंचाइज़ी कंपनी खोलेगी।

जिसके लिए कंपनी सीआईटीआईसी लिमिटेड, सीआईटीआईसी कैपिटल, कार्लाइल ग्रुप जैसे निवेशकों के साथ मैकडोनाल्ड्स के बीच एक साझेदारी की जाएगी और एक नई कंपनी मास्टर फ्रेंचाइजी बनाई जाएगी। यह फ्रेंचाइजी चीन और हांगकांग में अगले 20 साल के लिए मैकडॉनल्ड्स का कारोबार संभालेगी।

और पढ़ें- अमेरिका चीन के व्यापारिक जंग में भारत को हो सकता है नुकसान: एसोचैम