logo-image

यूपी, हरियाणा के बाद इन राज्यों में 'दंगल' हुई टैक्स फ्री

महावीर फोगाट और उनके परिवार की मांग थी कि इस फिल्म को टैक्स फ्री की जाए।

Updated on: 26 Dec 2016, 07:23 AM

नई दिल्ली:

'दंगल' में अपने दमदार प्रदर्शन से बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने एक बार फिर साबित कर दिया किया उनके अभिनय का कोई भी सानी नहीं है। फिल्म को न केवल हरियाणा से, बल्कि हर राज्य से बेहिसाब तरीफें मिल रही हैं, जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बाद उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ सरकार ने भी टैक्स फ्री कर दिया है।

'दंगल' हरियाणा के पहलवान महावीर फोगाट और उनकी दोनों बेटियों गीता और बबिता के जीवन पर बनी फिल्म है। महावीर फोगाट और उनके परिवार की मांग थी कि इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जाए।

ये भी पढ़ें, दंगल मूवी रिव्यू: बॉक्स आॅफिस के अखाड़े में भी 'धाकड़' है.....

फिल्म की कहानी पहलवान महावीर सिंह फोगाट और उनके बेटियों की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में बाप-बेटी के संघर्ष को दिखाया गया है। इसमें महावीर सिंह अपनी बेटियों गीता और बबीता को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाकर उन्हें रेसलिंग का चैंपियन बनाते हैं।

फिल्म के टैक्स फ्री हो जाने से इन राज्यों में टिकट सस्ते मिलेंगे, जिससे ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक फिल्म का संदेश पहुंच सकेगा। 23 दिसंबर को रिलीज हुई 'दंगल' ने पहले दो दिनों में 64.60 करोड़ की धमाकेदार कमाई की है।