logo-image

निहलानी की संस्कारी 'जूली' को मिला 'A' सर्टिफिकेट, बिना कैंची चले हुई पास

अपने कार्यकाल के दौरान फिल्मों पर कैंची चलाने वाले पहलाज निहलानी की बोल्ड फिल्म 'जूली 2' को सेंसर बोर्ड ने 'A' सर्टिफिकेट दिया है।

Updated on: 13 Sep 2017, 12:33 PM

नई दिल्ली:

नेहा धूपिया की 2004 में आई फिल्म 'जूली' के हॉट एंड बोल्ड सीक्वल 'जूली 2' ने खूब सुर्खियां बटोरी।

अपने कार्यकाल के दौरान फिल्मों पर कैंची चलाने वाले पहलाज निहलानी की बोल्ड फिल्म 'जूली' को सेंसर बोर्ड ने 'A' सर्टिफिकेट दिया है।

यह फिल्म बिना किसी कट के बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। 'जूली 2' के जरिये साउथ की ऐक्ट्रेस राय लक्ष्मी बॉलीवुड में कदम रखेंगी।

फिल्म के रिलीज हुए ट्रेलर में लक्ष्मी काफी बोल्ड सीन्स करते हुए नजर आईं।

ट्रेलर को देख कर इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि फिल्म पहले से ज्यादा एक्सपोजिंग और बोल्ड होगी।

और पढ़ें: बॉलीवुड में फ्लॉप होने के बाद फिल्मी दुनिया को कहा अलविदा, अब संभाल रही करोड़ों की कंपनी

सबसे दिलचस्प बात ये है कि फिल्मों पर कैंची चलाने वाले सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष संस्कारी पहलाज निहलानी इस बोल्ड फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर है।

इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के समय निहलानी ने कहा था कि यह काफी साफ-सुथरी अडल्ट मूवी है। अगर मैं सेंसर बोर्ड का अध्यक्ष होता तो मैं इस फिल्म मैं कोई भी कट नहीं लगाता। इसमें कोई भी अश्लीलता या गाली नहीं है। यह पूरी तरह से अडल्ट फैमिली फिल्म है।

'जूली-2' को दीपक शिवदासानी ने डायरेक्ट किया है और इसके प्रोड्यूसर विजय नायर हैं।

फिल्म को लिखा भी दीपक शिवदसानी ने ही है। बता दें कि बतौर लीड एक्ट्रेस राय लक्ष्मी की ये पहली बॉलिवुड फिल्म हैं। इससे पहले वह 'अकीरा' में गेस्ट अपीयरेंस दे चुकी है।

और पढ़ें: डॉमिनोज पिज्जा के ऑरिगेनो पैकेट में मिले रेंगते हुए छोटे कीड़े, फेसबुक पर पोस्ट की वीडियो