logo-image

बीजेपी ने कहा, एनपीपी नेता कोनराड संगमा होंगे मेघालय के अगले मुख्यमंत्री

59 सीटों में से 21 सीट जीतने के बाद कांग्रेस ने इस बार तेज़ी दिखाते हुए शनिवार रात को ही राज्यपाल से मुलाक़ात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।

Updated on: 04 Mar 2018, 11:38 PM

नई दिल्ली:

मेघालय चुनाव में त्रिशंकु परिणाम आने के बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनो राज्य में सरकार बनाने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा रही है।

59 सीटों में से 21 सीट जीतने के बाद कांग्रेस ने इस बार तेज़ी दिखाते हुए शनिवार रात को ही राज्यपाल से मुलाक़ात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है।

मेघालय कांग्रेस अध्यक्ष विंसेट पाला और कांग्रेस महासचिव सीपी जोशी ने देर रात ही राज्यपाल गंगा प्रसाद से मुलाकात की और राज्य की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सरकार बनाने की दावेदारी वाला पत्र सौंप दिया।

जिसके बाद रविवार को दोपहर में कांग्रेस ने विधायकों का नेता चुनने के लिए पार्टी की बैठक बुलाई है।

वहीं बीजेपी की तरफ से भी सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसी क्रम में बीजेपी नेता और असम सरकार में मंत्री हेमंत विस्वा सरमा शनिवार को मेघालय पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के नेताओं से भी मुलाकात की।

इनके अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू और केजे अल्फोंस भी शिलांग पहुंच रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेमंत विस्वा और केजे अल्फोंस दोपहर 1 बजे राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं।

Live Updates

# हेमंत बिस्व सरमा ने कहा, नई सरकार में कोई उपमुख्यमंत्री नहीं होगा

# बीजेपी नेता हेमंत बिस्व सरमा ने कहा, एनपीपी नेता कोनराड संगमा होंगे मेघालय के अगले मुख्यमंत्री

# एनपीपी के कोनराड संगमा सरकार बनाने के दावे को लेकर मेघालय के राज्यपाल से मिले, 6 मार्च को होगा शपथ ग्रहण समारोह

# एनपीपी, यूडीपी, बीजेपी और एचएसपीडीपी के विधायक मेघालय में सरकार बनाने को लेकर राज्यपाल भवन पहुंचे

# मेघालय में बीजेपी गठबंधन के साथ बना सकती है सरकार, यूडीपी ने दिया समर्थन पत्र, हेमंत बिस्व शर्मा ने कहा- दो घंटे का इंतजार कीजिए

# मुकुल संगमा ने कहा-जनादेश का सम्मान करें। मैं राज्यपाल मुझे और समान सोच वाली पार्टी से मैंने बात की है। बीजेपी के 2 एमएलए हैं, वह सरकार कैसे बना सकते हैं'

# यूनाइटेड डैमोक्रैटिक पार्टी के मुख्यालय पहुंचे बीजेपी के किरण रिजिजू, हिमंत बिस्व सरमा और कांग्रेस के मुकुल संगमा

# एनपीपी अपने 19 एमएलए के साथ मेघालय में सरकार बनाने को लेकर बैठक कर रही है। पार्टी अध्यक्ष कोनार्ड के संगमा ने कहा कि एक दो घंटे में स्थिति साफ़ हो जाएगी। हमने समान विचारधारा वाली पार्टियों से बात की है वह भी बैठक कर निर्णय ले रहे हैं।

# बीजेपी ने एएस हेक को चुना विधायक दल का नेता, गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने ट्विटर पर दी जानकारी।

# निर्दलीय उम्मीदवार सैमुअल एस संगमा ने बीजेपी के हिमंत बिस्व सरमा से मिलकर दिया बीजेपी को समर्थन

# रविवार को दोपहर में कांग्रेस ने विधायकों का नेता चुनने के लिए पार्टी की बैठक बुलाई है।

# बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू और केजे अल्फोंस भी शिलांग पहुंच रहे हैं।

# मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेमंत विस्वा और केजे अल्फोंस दोपहर 1 बजे राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं।

# हमने लेटर राज्यपाल को सौंप दिया है, जिसमें कांग्रेस पार्टी को सरकार बनाने के लिए निमंत्रण देने की मांग की गई है। मेघालय चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर आई है इसलिए हमें सरकार बनाने का न्यौता मिलना चाहिए। हम दूसरी पार्टियों के साथ भी सरकार बनाने के लिए बातचीत कर रहे हैं- कमलनाथ

# मेघालय कांग्रेस अध्यक्ष विंसेंट पाला और कांग्रेस महासचिव सीपी जोशी ने देर रात ही राज्यपाल गंगा प्रसाद से मुलाकात की।

और पढ़ें- मेघालय में कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा पत्र, सरकार बनाने का पेश किया दावा

ज़ाहिर है बीजेपी गोवा और मणिपुर में कांग्रेस के मुक़ाबले कम सीट पाने के बावजूद सरकार बनाने का कारनामा दिखा चुके हैं। 

मेघालय में 59 सीट पर हुए इस चुनाव में कांग्रेस को 21 सीट मिली है यानी कि सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है।

वहीं नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को 19 सीट जबकि बीजेपी को महज 2 सीट मिली है। बीजेपी ने यहां 47 सीट पर अपने कैंडिडेट्स उतारे थे।

मेघालय में कुल 60 विधानसभा सीट है और आईईडी विस्फोट में राकांपा के एक उम्मीदवार की मौत के कारण एक सीट पर चुनाव स्थगित किए जाने की वजह से चुनाव 59 सीट पर हुई है। ऐसे में सरकार बनाने के लिए 30 का जादुई आंकड़ा छूना ज़रूरी है।

और पढ़ें- उत्तर-पूर्व में लहराया बीजेपी का परचम, त्रिपुरा में मिला बहुमत, नागालैंड में गठबंधन सरकार बनाने की तैयारी