logo-image

यरुशलम विवाद: जारी संघर्ष के बीच फिलिस्तीनी ने इजराइली सुरक्षा गार्ड को चाकू घोपा

फिलिस्तीनी नागरिक ने इजराइली सुरक्षा गार्ड पर चाकू से जोरदार हमला बोला, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Updated on: 11 Dec 2017, 06:16 AM

यरुशलम:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यरुशलम को इजराइल की राजधानी घोषित करने के बाद जारी इजराइल- फिलिस्तीन संघर्ष के बीच रविवार को यरुशलम बस स्टेशन के नजदीक एक सुरक्षा गार्ड को चाकू घोंप दिया गया।

फिलिस्तीनी नागरिक ने इजराइली सुरक्षा गार्ड पर चाकू से जोरदार हमला बोला, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इजराइली पुलिस ने कहा कि हमला करने वाले 24 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। चाकू से हमले की यह घटना इस क्षेत्र में जारी विरोध और टकराव के बीच हुई है।

इससे पहले शुक्रवार को इजराइली जवानों ने गाजा सीमा के समीप दो फिलिस्तीनियों को गोली मारकर हत्या कर दी थी।

अमेरिका द्वारा यरुशलम को इजराइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के कारण इस क्षेत्र में लगातार तनाव बना हुआ है।

गाजा पट्टी, वेस्ट बैंक और पूर्वी यरुशलम में इस फैसले के खिलाफ सड़कों पर फिलिस्तीनी लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया है।

वहीं उत्तरी गाजा पट्टी में शुक्रवार रात इजराइल की ओर से किए गए हवाई हमले के बाद बचाव दल ने शनिवार को एक और फिलिस्तीनी नागरिक का शव बरामद किया था जिसके बाद हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई थी।

इजराइल द्वारा हो रहे हवाई हमले में सैकड़ों लोग घायल भी हुए हैं। डोनाल्ड ट्रंप के फैसले की तुर्की, अरब और अन्य देशों सहित कई संगठनों ने भी निंदा की है।

और पढ़ें: यरुशलम पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले को सऊदी अरब ने अवैध करार दिया