logo-image

आतंकी हमले के मद्देनज़र, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइज़री

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकी हमलों की आशंका के मद्देनज़र दिल्ली पुलिस ने अपने स्टाफ को एडवाइज़री जारी कर सतर्कता बरतने को कहा है।

Updated on: 04 Oct 2016, 11:15 PM

नई दिल्ली:

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकी हमलों की आशंका के मद्देनज़र दिल्ली पुलिस ने अपने स्टाफ को एडवाइज़री जारी कर सतर्कता बरतने को कहा है। 

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल द्वारा जारी किया गया निर्देश विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और दिल्ली के 11 ज़िलों के डीसीपी को जारी किया गया है। साथ ही यह निर्देश भी दिया गया है कि वो इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, वित्तीय संस्थानों और महत्वपूर्ण संस्थानों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की बात कही है।

इसके अलावा एडवाइज़री में कहा गया है कि बाज़ारों और भीड़-भाड़ वाले इलाके में पुलिस की तैनाती की जाए। इसके अलावा पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने के लिये भी कहा गया है।

इस एडवाइज़री में कहा गया है कि पुलिस सूचना तंत्र को मज़बूत करे। साथ हही किसी भी तरह ककी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करे। इसके अलावा लोगों को भी जागरूक रहने के लिये कैंपेन चलाए।

जानकारी हो कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकी हमले का खतरा बढ़ गया है और त्योहारों का समय होने के कारण पुलिस किसी भी तरह का जोखिम मोल नहीं उठाना चाहती है।