logo-image

नोटबंदी के बाद से जनता ने बैंको से 1 लाख करोड़ रुपये निकाले

नोटबंदी के बाद पिछले 8 दिनों में बैंको से जनता ने एक ट्रिलियन से ज्यादा रुपया निकाला है।

Updated on: 21 Nov 2016, 03:54 PM

नई दिल्ली:

नोटबंदी के बाद पिछले 8 दिनों में बैंको से जनता ने एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम निकाली है। सरकार के 500 और 1000 रुपये के नोट को बैन करने के बाद लोगों को नकदी की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आरबीआई के अनुसार 10 नवंबर के बाद से बैंकों ने कांउटर और एटीएम से 1.03 लाख करोड़ रुपए दिए जबकि इसी दौरान लोगों ने 5.12 लाख करोड़ रुपये जमा किए। इसके अलावा देश भर के बैंकों में 33 हज़ार करोड़ रुपये के नोट बदले गए हैं।

दरअसल नए नोटों के आने में समय लग रहा है और जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।लोग 2000 के नए नोट और 100 रुपये के नोटों से पुराने नोटों को बदल रहे हैं। हाल ही में आरबीआई ने 500 रुपये के नए नोट भी जारी किया है। 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये के नोट को बंद कर दिया था।