logo-image

समाजवादी पार्टी के एमएलसी संतोष यादव के दो दफ्तरों पर इनकम टैक्स का छापा

समाजवादी पार्टी (सपा) के एमएलसी संतोष यादव के पार्क रोड स्थित दो दफ्तरों पर डायरेक्ट्रेट आफ सेंट्रल एक्साइज इंटेलीजेस (डीजीसीआई) ने छापा मारा है।

Updated on: 10 Dec 2016, 09:12 PM

New Delhi:

समाजवादी पार्टी (सपा) के एमएलसी संतोष यादव के पार्क रोड स्थित दो दफ्तरों पर इनकम टैक्स ने छापा मारा है।

सपा एमएलसी पर काले धन को सफेद किए जाने का आरोप है। आयकर विभाग की टीम फिलहाल छानबीन में जुटी हुई है। 8 नवंबर की नोटबंदी के बाद देश भर में इनकम टैक्स विभाग के छापे पड़ रहे हैं।

इससे पहले शनिवार को कर्नाटक और गोवा में इनकम टैक्स विभाग ने करीब 15 जगहों पर छापेमारी की थी। छापे में कर्नाटक के हुबली से एक हवाला कारोबारी के बाथरूम के गुप्त कमरे से 5 करोड़ 70 लाख रु के नए नोट, 90 लाख रु के पुराने 100 और 20 रुपये के नोटों के साथ 32 किलो जेवरात बरामद किए गए हैं।