logo-image

घने कोहरे की आगोश में दिल्ली, कई ट्रेन और विमान प्रभावित

कोहरे ने दूसरे दिन भी दिल्ली-एनसीआर को अपने आगोश में ले रखा है। सुबह करीब साढ़े सात बजे दिल्ली का तापमान गिरकर 13.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

Updated on: 01 Dec 2016, 10:04 AM

नई दिल्ली:

कोहरे ने दूसरे दिन भी दिल्ली-एनसीआर को अपने आगोश में ले रखा है। सुबह करीब साढ़े सात बजे दिल्ली का तापमान गिरकर 13.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जिससे बाद कोहरे की वजह से विजिबलिटी लगभग जीरो हो गई है। कोहरे के कारण कई उड़ान और ट्रेनों की आवाजाही भी बाधित हुई है।

नॉर्दन रेलवे का कहना है कि कोहरे के कारण 50 से अधिक ट्रेन देर से चल रही हैं इस कारण मुसाफिर भी काफी परेशान दिख रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः कोहरे के कारण युमना एक्सप्रेस वे पर टकराई कई गड़ियां, एक की मौत

कोहरे के कारण दिल्ली एनसीआर के कई इलाके जैसे धौला कुआं, ग्रेटर कैलाश, साउथ एक्सटेंशन, फरीदाबाद, अक्षरधाम, नोएडा, गुड़गांव, रजौरी गार्डन, आर के आश्रम आदि में कोहरे का कुछ ज्यादा ही असर दिख रहा है।

खबरों की माने तो अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा था कि गुरुवार को सुबह कुछ जगहों पर घना कोहरा छाएगा। उसने अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने की उम्मीद जताई थी।