logo-image

नोट बदलने के लिए बैंकों बाहर लगी भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नोटों को बदलने के लिए बैंक के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Updated on: 10 Nov 2016, 11:04 AM

नई दिल्ली:

पुराने बडे़ नोट बैन करने के बाद गुरुवार से इन नोटों को बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई। ग्राहकों की सुविधा का ख्याल रखते हुए लिए बैकों की ओर से कई कदम उठाए गए हैं।

सभी बैंकों में इस बात की कोशिश की जा रही है कि नोटों की कमी न आने पाए। नोटों को बदलने के लिए बैंक के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ेंः आखिर कौन है वह शख्स जिसकी सलाह पर पीएम ने बंद किए 500-1000 के नोट

दिल्ली, मुंबई, लखनऊ समेत कई शहरों में ग्राहकों भारी भीड़ देखी जा रही है। भीड़ को देखते हुए पुलिस के जवान मुस्तैदी से जुटे हुए हैं। जिससे कि कोई अप्रिय घटना न घट पाए।

ग्राहकों को दिक्कत न हो और ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक नए नोट पहुंचे इसके लिए बैंक ने कदम उठाते हुए एक दिन में सिर्फ 4000 रुपये के नोट ही बदले जाएंगे। उससे ज्यादा होने पर आप अपने पैसों को खाते में भी डाल सकते हैं।

खाते में जमा करने के लिये कोई सीमा तय नहीं की गई है। अगर आप अपनी घोषित आय से अधिक पैसा जमा करते हैं तो आपको टैक्स देना होगा और जुर्माना भी लग सकता है।