logo-image

शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में दिख रही है मजबूती

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे 115.31 अंकों की मजबूती के साथ 26,464.41 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 34.75 अंकों की बढ़त के साथ 8,163.50 पर कारोबार करते देखे गए।

Updated on: 06 Dec 2016, 10:19 AM

नई दिल्ली:

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मंगलवार को मजबूती का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.45 बजे 115.31 अंकों की मजबूती के साथ 26,464.41 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 34.75 अंकों की बढ़त के साथ 8,163.50 पर कारोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 54.52 अंकों की मजबूती के साथ 26,403.62 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 24.4 अंकों की बढ़त के साथ 8,153.15 पर खुला।

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी देखी गई थी। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 118.44 अंकों की तेजी के साथ 26,349.10 पर और निफ्टी 41.95 अंकों की तेजी के साथ 8,128.75 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 22.82 अंकों की तेजी के साथ 26,253.48 पर खुला और 118.44 अंकों या 0.45 फीसदी तेजी के साथ 26,349.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,390.80 के ऊपरी और 26,125.35 के निचले स्तर को छुआ।