logo-image

Video: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने दी भारतीय जवानों को दिवाली की बधाई

सीमा पर तैनात देश के जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं देने की पीएम मोदी की अपील रंग ला रही है

Updated on: 28 Oct 2016, 11:20 PM

नई दिल्ली:

सीमा पर तैनात देश के जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं देने की पीएम मोदी की अपील रंग ला रही है। कई फिल्मी हस्तियों और खिलाड़ियों के बाद देश रत्न के सम्मान से नवाजे जा चुके पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने भी भारतीय जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं दी है।

सोशल मीडिया ट्विटर पर दिए अपने संदेश में सचिन तेंडुलकर ने कहा, 'मेरे प्यारे फौजी भाईयों इस दिवाली के शुभ अवसर पर मैं आपके दोनों परिवारों को शुभकामनाएं देना चाहूंगा। एक आपका फौजी परिवार और दूसरा आपके घर वाले, यही भगवान से प्रार्थना करता हूं कि भगवान आपको सही सलामत रखे और ढेर सारी खुशियां दें, हैप्पी दिवाली जय हिन्द।'

गौरतलब है कि इससे पहले टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, और मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने भी भारतीय सेना को दिवाली की बधाई दी है। पीएम मोदी ने कुछ दिन पहले ही देश के लोगों से अपील की थी वो सीमा पर देश की सुरक्षा में तैनात जवानों को दिवाली का बधाई संदेश भेजें ताकि उनका हौसला बढ़ सके।