logo-image

मिर्ज़ापुर में पुलिस ने विस्फोटक ले जा रहे दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार

दोनों आरोपी 2013 में पटना के गाँधी मैदान में हुए सिलसिलेवार ब्लास्ट के आरोपी आतंकी बकरुद्दीन के रिश्तेदार है।

Updated on: 19 Sep 2017, 02:04 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रेदश के मिर्ज़ापुर से पुलिस ने विस्फोटक के साथ दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से लगभग तीन किलो बारूद मिला है। दोनों आरोपी 2013 में पटना के गाँधी मैदान में हुए सिलसिलेवार ब्लास्ट के आरोपी आतंकी बकरुद्दीन के रिश्तेदार है।

आपको बता दे कि NIA ने 2014 को मिर्ज़ापुर से पटना के गाँधी मैदान में विस्फोट के सिलसिले में बकरुद्दीन को गिरफ्तार किया था। पटना गांधी मैदान में वर्ष 2013 में नरेंद्र मोदी की जनसभा में सिलसिलेवार विस्फोट किया गया था।मामले की जांच कर रही एनआईए की टीम की ओर से घटना के छह महीने के अंदर मिर्जापुर से तीन और इलाहाबाद के मांडा से एक आतंकी संगठन से जुड़े सदस्य को पकड़ा था। 

और पढ़ें: जेटली ने गिनाए नोटबंदी के 3 फायदे, कहा- डिजिटल लेनदेन में हुई बढ़ोतरी

गिरफातार किए गए युवक से एटीएस और आईबी की टीम पूछताछ कर रही है। खबरों के मुताबिक पुलिस के शिकंजे में आए आरोपी युवक कटरा के छोटा मिर्ज़ापुर के रहने वाले है। आपको बता दे कि 22 तारीक को वाराणसी में पीएम का दौरा है।

और पढ़ें: भारत आर्थिक सुपरपॉवर के रूप में उभर रहा : डेलॉइट