logo-image

1 लाख रुपए तक का यूपीआई पेमेंट होगा ओटीपी फ्री, RBI बदलेगा नियम

RBI MPC meeting: यूपीआई पेमेंट की बढ़ोतरी को लेकर आरबीआई ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है. द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए आरबीआई गवर्नर शशीकांत दास ने कहा है

Updated on: 08 Dec 2023, 02:37 PM

highlights

  • अस्पताल और फीस के लिए यूपीआई पेमेंट की लिमिट बढ़ी
  • अभी तक 1 लाख रुपए का यूपीआई पेमेंट करने पर डालना होता है ओटीपी
  • द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए आरबीआई गवर्नर ने कही ये बात

दिल्ली :

RBI MPC meeting: यूपीआई पेमेंट की बढ़ोतरी को लेकर आरबीआई ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है. द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए आरबीआई गवर्नर शशीकांत दास  ने कहा है कि आने वाले समय में 1 लाख रुपए तक का पेमेंट बिना ओटीपी के ही हो जाएगा. यानि बिना जैसे आप 1000 रुपए का पेमेंट करते हैं. वैसे 1 लाख रुपए का पेमेंट कर सकेंगे.  इसके अलावा भी आरबीआई की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गए.  जैसे अस्पताल और स्कूल फीस के लिए आप यूपीआई से 5 लाख रुपए तक का पेमेंट कर सकते हैं.  अभी तक  बिना ओटीपी के सिर्फ 15 हजार रुपए तक का पेमेंट ही मान्य है... 

यह भी पढ़ें : UPI पेमेंट करने वालों की आई मौज, RBI ने लिमिट बढ़ाकर की 5 लाख

क्यों पड़ी जरुरत?
केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति की समीक्षा पेश करते  हुए मीडिया को बताया कि" म्यूचुअल फंड, बीमा प्रीमियम और क्रेडिट कार्ड बिलों के भुगतान के लिए एक लाख रुपए तक के लेनदेन के लिए एएफए की आवश्यकता से छूट देने का प्रस्ताव किया गया है,,. यही नहीं उन्होने ये भी बताया कि स्कूल-कॅालेज या अस्पताल में फीस भरने के लिए यूपीआई पेमेंट की लिमिट को बढ़ा दिया गया है. नई नियमों के तहत अब इन दोनों जगहों पांच लाख तक की लिमिट कर दी गई है. क्योंकि अक्सर अस्पताल व स्कूल की फीस भरने में आम आदमी को ज्यादा पैसा देना होता है.

पेमेंट मोड हुआ आसान
दरअसल, जब से देश में डिजिटल पेमेंट की शुरूआत हुई है. तब से कुछ खरीदने के लिए पैसा रखने की जरूरत नहीं होती. ज्यादातर स्थानों पर यूपीआई के माध्यम से पेमेंट हो ही जाता है. यही वजह है कि हर महीने यूपीआई ट्रांजेक्शन की संख्या बढ़ती ही जा रही है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को MPC के ऐलान में बताया कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने हॉस्पिटल और स्कूल-कॉलेजों में यूपीआई ट्रांजेक्शन की लिमिट 5 लाख रुपए तक बढ़ा दी है.  अब अस्पताल में पैसा भरने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.