logo-image

UP Municipal Election 2023: यूपी के 37 जिलों में निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, CM योगी ने डाला वोट

UP Municipal Election 2023: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए  पहले चरण में आज कुल 9 मंडलों के 37 जिलों में मतदान हो रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव के लिए गोरखपुर की वार्ड संख्या-797 में मतदान किया

Updated on: 04 May 2023, 09:16 AM

New Delhi:

UP Municipal Election 2023: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए  पहले चरण में आज कुल 9 मंडलों के 37 जिलों में मतदान हो रहा है. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव के लिए गोरखपुर की वार्ड संख्या-797 में मतदान किया. इस दौरान सीएण योगी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे। मतदान हमारा कर्तव्य है जिसका बेहतर उपयोग किया जाना चाहिए इसलिए मेरी प्रदेश के मतदाताओं से अपील है कि मतदान अवश्य करें. उत्तर प्रदेश CM ने आगे कहा कि नगर निकाय के चुनाव के प्रथम चरण का आज मतदान प्रारंभ हो चुका है। प्रदेश में 4.32 करोड़ से अधिक मतदाता भाग ले रहे हैं और वह नगरीय व्यवस्था को सुदृढ़ और सुंदर बनाने के लिए मतदान करेंगे। प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव को सकुशल कराने की सारी व्यवस्थाएं की हैं. 


उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में मतदान हो रहा है उनमें सहारनपुर मंडल के शामली मुजफ्फरनगर और सहारनपुर, झांसी मंडल में झांसी जालौन और ललितपुर, आगरा मंडल में फिरोजाबाद आगरा मथुरा और मैनपुरी, मुरादाबाद मंडल में मुरादाबाद अमरोहा बिजनौर रामपुर और संभल शामिल है. आपको बता दें कि नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में-

  • 10 नगर निगमों के मेयर
  • 820 पार्षद
  • 103 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष
  • 2,740 नगर पालिका परिषद सभासद
  • 275 नगर पंचायत अध्यक्ष
  • 3,645 नगर पंचायत सदस्य
  •  कुल 7,593 पदों के लिए 44000 से अधिक उम्मीदवार मैदान में डटे हैं.