logo-image

सहारनपुर शामली में बाढ़ का खतरा, हथनीकुंड में भी जमा होने लगा पानी

सहारनपुर मंडल के कमिश्नर लोकेश एम ने बताया की बरसात को देखते हुए सहारनपुर में शामली के अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं

Updated on: 07 Jul 2022, 11:36 AM

नई दिल्ली:

पहाड़ो में लगातार हो रही बारिश की वजह से यूपी हरियाणा बॉर्डर पर स्थित हथनीकुंड बैराज का जलस्तर धीरे धीरे बढ़ना शुरू हो गया है । हालांकि हथनीकुंड मे अभी जलस्तर कम है लेकिन पहाड़ो में अगले कुछ दिनों तो ऐसे ही मूसलाधार बारिश होती रही तो हथनीकुंड बैराज में जलस्तर बढ़ जाएगा और और फिर बढ़ते हुए जलस्तर का पानी यमुना व अन्य नदियों में ड्राप किया जाएगा जिसके कारण सहारनपुर के डूब क्षेत्र के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ जाएगा । ये खतरा सिर्फ सहारनपुर तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि यमुना के किनारे स्थित पश्चिमी यूपी के शामली सहित कई जिलों के साथ-साथ देश की राजधानी दिल्ली तक भी बाढ़ का खतरा बढ़ जाएगा । भारी बारिश को देखते हुए सहारनपुर मंडल में सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया है साथी बरसाती नदियों व यमुना के किनारे बसने वाले लोगों से भी प्रशासन ने सजग रहने को कहा है इसके अलावा जिला प्रसाशन की आपदा प्रबंधन व बाढ़ नियंत्रण टीमें अभी से बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवो में मॉकड्रिल कर लोगो को बाढ़ से बचने के लिए उपाय भी बता रही है

सहारनपुर मंडल के कमिश्नर लोकेश एम ने बताया की बरसात को देखते हुए सहारनपुर में शामली के अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं आपको यह भी बता दें कि पहाड़ों का पानी लगातार सैलाब बनकर सहारनपुर के घर इलाके में भी जमकर दौड़ रहा है जिसकी वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है