logo-image
लोकसभा चुनाव

सीएम योगी के मंत्री का आरोप, बुलंदशहर VHP, बजरंग दल और आरएसएस की सुनियोजित साजिश का हिस्सा

उन्होंने पुलिसवालों का हवाला देते हुए बीजेपी पर पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या की साज़िश रचने का गंभीर आरोप भी लगाया है.

Updated on: 04 Dec 2018, 03:19 PM

नई दिल्ली:

यूपी कैबिनेट में मंत्री ओपी राजभर ने बुलंदशहर हिंसा के लिए VHP (विश्व हिंदू परिषद), बजरंग दल और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) को ज़िम्मेदार बताया है. इतना ही नहीं उन्होंने पुलिसवालों का हवाला देते हुए बीजेपी पर पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या की साज़िश रचने का गंभीर आरोप भी लगाया है. ओपी राजभर सिंह ने कहा, 'यह वीएचपी, बजरंग दल और आरएसएस की सुनियोजित साज़िश है. इतना ही नहीं अब तो कुछ पुलिसवाले इस हत्या में बीजेपी का हाथ भी बता रहे हैं. आख़िर मुस्लिम इज्तेमा कार्यक्रम के दिन ही प्रदर्शन क्यों किया गया, निश्चित तौर पर शांति व्यवस्था भंग करने की साज़िश रची जा रही थी.'  

इसके साथ ही सुबोध कुमार की बहन ने भी आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके भाई अख़लाक़ केस की जांच कर रहे थे इसलिए उनकी हत्या एक साज़िश के तहत की गई है. उन्होंने कहा, 'मेरे भाई अख़लाक़ केस की जांच कर रहे थे इसलिए उनकी हत्या की गई है और इसकी साज़िश पुलिस द्वारा ही रची गई है. उन्हें शहीद घोषित किया जाना चाहिए और उनके नाम पर मेमोरियल (स्मारक) बनाया जाना चाहिए. हमें पैसा नहीं चाहिए. मुख्यमंत्री हमेशा गाय, गाय, गाय करते रहते हैं.'

और पढ़ें- बुलंदशहर हिंसा: सुबोध कुमार की बहन बोलीं, साजिश के तहत की गई पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या

राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप के बीच बीजेपी की तरफ़ से केंद्रीय मंत्री अब्बस नक़वी ने सफ़ाई देते हुए कहा, 'बुलंदशहर की घटना ने मानवता को शर्मसार किया है. राज्य सरकार ने कहा है कि इस घटना के लिेए जो भी ज़िम्मेदार होगा उन्हें बख़्शा नहीं जाएगा और क़ानूनी प्रक्रिया के तहत बिना किसी भेदभाव के न्याय किया जाएगा. मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि वो उन लोगों से सावधान रहें जो अपने हित के लिए समाजिक समरसता ख़राब करना चाहते हैं.'