logo-image

कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने ग्रेनेड से किया हमला, एक पुलिसकर्मी घायल

आतंकी गुरुवार को गणतंत्र दिवस से पहले आतंकी हमला करने की कोशिश में जुटा है।

Updated on: 24 Jan 2017, 11:39 PM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों ने हमला किया है। जानकारी के मुताबिक पुलवामा जिले में मंगलवार शाम पेट्रोलिंग कर रहे सीआरपीएफ और पुलिस की टीम पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि आतंकवादियों ने हाल इलाके में सीआरपीएफ के एक समूह पर ग्रेनेड फेंका। जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिसे बाद में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- कश्मीर: सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में लश्कर के 2 आतंकी समेत 3 ढेर

इस घटना के फौरन बाद ही सुरक्षा बलों ने राज्य में जांच चौकियों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। सुरक्षा बलों को आशंका है कि आतंकी गुरुवार को गणतंत्र दिवस से पहले आतंकी हमला करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। जिसको देखते हुए जगह जगह तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं, जिससे इस तरह के किसी भी नापाक मंसूबों को विफल किया जा सके।

ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

ये भी पढ़ें- राजस्थान सरकार ने तीन बालिकाओं को बनाया एक दिन का मंत्री, बांटा मोबाइल और आई पैड

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश दंगल 2017: राहुल, अखिलेश के नेतृत्व में चमकेगा उत्तर प्रदेश: वाड्रा

IANS इनपुट के साथ