logo-image

Shatrughan Sinha: पवन सिंह का नाम सुनते ही बोले बिहारी बाबू, 'खामोश...'

भोजपुरी फिल्म उद्योग के पॉवरस्टार पवन सिंह के बीजेपी द्वारा आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद, राजनीतिक मैदान में उन्हें गहरी चुनौती का सामना करना पड़ा. टीएमसी के नेताओं ने उन्हें इतना घेरा किया कि उन्हें मैदान में आने से मना कर दिया गया.

Updated on: 03 Apr 2024, 05:31 PM

highlights

  • पवन सिंह का नाम सुनते ही शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया ऐसा रिएक्शन
  • पीएम मोदी के बिहार दौरे पर भी दिया बयान 
  • 'पवन सिंह के कई गाने फूहड़ हैं' - टीएमसी

Patna:

Bihar Politics News: भोजपुरी फिल्म उद्योग के पॉवरस्टार पवन सिंह के बीजेपी द्वारा आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद, राजनीतिक मैदान में उन्हें गहरी चुनौती का सामना करना पड़ा. टीएमसी के नेताओं ने उन्हें इतना घेरा किया कि उन्हें मैदान में आने से मना कर दिया गया. हालांकि, बाद में पवन सिंह ने अपनी साहसिकता दिखाते हुए कहा कि, ''वे चुनाव लड़ेंगे, लेकिन सीट का नाम अभी तक नहीं बताया.'' वहीं पवन सिंह से जुड़े सवाल पर मंगलवार (02 अप्रैल) को तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

आपको बता दें कि मंगलवार को शत्रुघ्न सिन्हा दिल्ली से पटना पहुंचे थे. वहीं पटना एयरपोर्ट पर मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे तभी पवन सिंह की ओर से मैदान छोड़े जाने को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि, ''खामोश.'' साथ ही आसनसोल से चुनाव लड़ने पर उन्होंने आगे कहा कि, ''बिहारी बाबू भी हूं, बंगाली बाबू भी हूं और सबसे बड़ा हिंदुस्तानी बाबू हूं.''

यह भी पढ़ें: भागलपुर से नेहा शर्मा को नहीं मिला मौका, कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे ये नेता

PM Modi  के बिहार दौरे पर भी दिया बड़ा बयान

इसके साथ ही आपको बता दें कि 'बीजेपी सांसद अजय निषाद मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए'. इस पर आगे शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि, ''वह जिस दल से आए हैं, वहां जरूर कुछ दिक्कत हुई होगी. निश्चित तौर पर अजय निषाद के कांग्रेस में आने पर कांग्रेस को बल मिलेगा.'' वहीं आगे पीएम मोदी के बिहार दौरे पर कहा कि, ''चुनाव का समय है, लोग आते-जाते रहेंगे.''

वहीं आपको बता दें कि उन्होंने अग्रसर करते हुए आगे कहा कि, ''चुनाव में 400 सीटों के पार जीत होना संभव नहीं है, लेकिन उन्हें डेढ़-पौने दो सौ सीटों की जीत की उम्मीद है. वहीं, टीएमसी सांसद ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि, ''जो कह रहे हैं 400 के पार जीत लेंगे, ऐसा नहीं होगा.'' साथ ही उन्होंने कहा कि, ''वीएम और वीवीपैट पर याचिका स्वीकार कर ली गई है. पहले वाली बात नहीं रही.'' वहीं उन्होंने इस संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट की याचिका स्वीकार की जाने की बात को भी उजागर किया.

वहीं आगे जब पूछा गया कि, 'फिर पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद को मौका दिया गया है. लगातार जनता मांग कर रही थी कि ऋतुराज सिन्हा को उम्मीदवार बनाया जाए.' इसके जवाब में शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ''मैं ऋतुराज को जानता हूं. बहुत अच्छा लड़का है. उसकी लोकप्रियता है. बहुत काम किया है.'' साथ ही रविशंकर प्रसाद पर आगे कहा कि, ''मैं उनका नाम नहीं ले सकता हूं. बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना.''

आपको बता दें कि इसके अलावा लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के चुनाव लड़ने पर भी शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि, ''बहुत अच्छी बात है. यह वही बेटी है, जिन्होंने किडनी देकर पिता की जान बचाई. उनको आने का पूरा अधिकार है.''