logo-image

Bihar Politics: JDU को बड़ा झटका, राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने थामा BJP का दामन

JDU को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. लंबे समय तक JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे डॉ. अजय आलोक ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.

Updated on: 28 Apr 2023, 03:06 PM

highlights

  • BJP में शामिल हुए डॉ. अजय आलोक
  • दिल्ली BJP हेडक्वार्टर में ली पार्टी की सदस्यता
  • लंबे समय तक JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे अजय आलोक
  • BSP से चुनाव लड़ चुके हैं डॉ. अजय आलोक

Delhi:

JDU को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. लंबे समय तक JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे डॉ. अजय आलोक ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. उनके बीजेपी में शामिल होते ही पार्टी अब अपनी मजबूती की बात कर रही है. अश्विनी वैष्णव ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया है. बीजेपी ने उनका पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि जो विकास को जीवन की अपनी यात्रा मानते हैं, ऐसे सभी लोगों का पार्टी में स्वागत है. डॉ. अजय आलोक का BJP में जाना नीतीश कुमार के लिए बड़ा झटका है. साथ ही आपको बता दें कि हाल में ही खगड़िया में एक साथ 101 नेता और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से JDU पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.  

'ऐसा लग रहा है कि अपने परिवार में आया हूं'

बीजेपी में शामिल होने के बाद डॉ. अजय आलोक ने कहा कि बीजेपी में आकर ऐसा लग रहा है कि अपने परिवार में आया हूं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व्य में देश आगे बढ़ रहा है और मैं उनकी इस सोच से प्रभावित हुआ हूं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के मुद्दे पर डॉ. अजय आलोक ने कहा कि केजरीवाल जी ने देश को धोखा दिया है जो कहा उसके विपरीत काम किया है, वो किसी भी कानून को किसी भी प्रॉपर्टी को तोड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Bageshwar Dham: बिहार आ रहे हैं बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री, भड़के तेज प्रताप यादव

'आरसीपी सिंह के बेहद करीबी'

आपको बात दें कि अजय आलोक आरसीपी सिंह के बेहद करीबी माने जाते हैं. करीबी होना भी उन्हें भारी भी पड़ा था क्योंकि JDU पार्टी ने उन पर ये आरोप लगाया था कि वो आरसीपी सिंह के पक्ष में रहकर काम करते हैं, जिसके बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था. जून 2022 में जेडीयू ने पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था. आरसीपी सिंह की ही तरह वो भी लगातार बीजेपी के पक्ष में बोलते हुए नजर आ रहे थे. हालांकि ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी पार्टी में रहते हुए भी उन्हें प्रवक्ता पद से हटा दिया गया था. 

कौन हैं अजय आलोक?

  • मशहूर न्यूरो फिजिशियन डॉ. गोपाल प्रसाद सिन्हा बेटे हैं अजय आलोक
  • अजय आलोक ने JDU से शुरू किया राजनीतिक सफर
  • लालू विरोधी विचारधारा के नेता रहे हैं अजय आलोक
  • 2015 में महागठबंधन सरकार बनने पर हुए थे असहज
  • 2022 में महागठबंधन सरकार बनने से पहले किये गए निष्कासित
  • 2022 में अजय आलोक को JDU से निकाला गया बाहर
  • अजय को आरसीपी सिंह के गुट का बताकर किया पार्टी से बाहर

अजय आलोक से BJP को कितना फायदा?

  • लंबे समय तक JDU का हिस्सा थे अजय आलोक
  • JDU के खिलाफ बड़ा हथियार हो सकते हैं अजय आलोक
  • अजय आलोक के BJP में शामिल होने से आगामी चुनाव में होगा फायदा
  • आगामी चुनाव को लेकर BJP अजय आलोक को दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी