logo-image

Ram Mandir: सुशील मोदी ने लोगों से की अपील, कहा- 'राम मंदिर उद्घाटन के दिन'...

उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को बिहार की जनता से अपील की है कि, ''अयोध्या के रामजन्म भूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर 22 जनवरी की शाम सब लोग कम से कम पांच दीप जला कर दीपावली मनाएं.''

Updated on: 13 Jan 2024, 04:36 PM

highlights

  • सुशील मोदी ने लोगों से की अपील
  • कहा-नकारात्मकता का अंधेरा मिटायें
  • इशारों में कांग्रेस को बताया दैवी कृपा से वंचित

Patna:

Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार में पक्ष-विपक्ष के द्वारा बयानबाजियों का दौर शुरू है. इन सबके बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को बिहार की जनता से अपील की है कि, ''अयोध्या के रामजन्म भूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर 22 जनवरी की शाम सब लोग कम से कम पांच दीप जला कर दीपावली मनाएं और राम-विरोधी नकारात्मकता के अंधेरे में आस्था का प्रकाश फैलाएं.'' आगे उन्होंने कहा कि, ''सनातन धर्म में आस्था रखने वाली कई पीढ़ियों के संघर्ष और बलिदान के बाद अयोध्या में विराट उत्सव मनाने का जो अवसर हमें मिला है, वह वर्तमान पीढ़ी के हिंदुओं के लिए सौभाग्य का विषय है, जो लोग आमंत्रण मिलने के बाद भी एक सात्विक कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे, उनके बारे में निर्णय राम-भक्त जनता करेगी.'' साथ ही उन्होंने कहा कि, ''धार्मिक मान्यता के मुताबिक जिन पर दैवी कृपा नहीं होती, वे संसाधन-समय और आमंत्रण रहने के बाद भी सिद्ध मंदिरों में दर्शन नहीं कर पाते हैं.'' अब सुशील कुमार मोदी के इस बयान को विपछ राजनीति का नाम दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने INDI का संयोजक बनने से किया इनकार, कहा- 'दिलचस्पी नहीं'...

'आस-पास के मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाना चाहिए' - सुशील कुमार मोदी

वहीं आपको बता दें कि सुशील कुमार मोदी ने आगे कहा कि, ''प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले जो दस दिन शेष बचे हैं, उस अवधि में राम-भक्तों को अपने आस-पास के मंदिरों में उसी तरह स्वच्छता अभियान चलाना चाहिए, जैसे हम बिहार के लोग छठ पर्व के समय सफाई करते हैं. इससे वातावरण में शांति और सकारात्मकता का संचार होगा. वैसे ही 22 जनवरी के बाद सभी हिंदू भाई-बहनों को अपनी सुविधानुसार एक बार अवश्य अयोध्या धाम की यात्रा कर सरयू में स्नान और राम लला के दर्शन करने चाहिए.''

कांग्रेस ने आमंत्रण पत्र किया अस्वीकार

आपको बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह किया जाएगा. वहीं प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए जहां श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से हर क्षेत्र के दिग्गजों को निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं, वहीं राम मंदिर के उद्घाटन के निमंत्रण को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने खारिज कर दिया है. आगे कांग्रेस ने कहा कि, ''पार्टी की संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर अभिषेक समारोह में शामिल नहीं होंगे.'' अब इसे लेकर बीजेपी जमकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है.