logo-image

हिमा दास ने पोलैंड एथलेटिक्स में जीता गोल्ड, महज इतने सेकेंड में जीती रेस

हिमा दास (Hima Das) ने अपनी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने 200 मीटर की इस रेस में 23.65 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता.

Updated on: 05 Jul 2019, 02:59 PM

नई दिल्ली:

जकार्ता एशियाई खेलों (Jakarta Asian Games) की चार गुणा 400 मीटर रिले स्पर्धा में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतने वाली भारत की फर्राटा धावक हिमा दास (Hima Das) ने पोलैंड के पोन्जान एथलेटिक्स ग्रां प्री-2019 (Poznan Athletics Grand Prix) के 200 मीटर रेस में स्वर्ण पदक (Gold Medal) अपने नाम कर लिया है. हिमा दास (Hima Das) ने अपनी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने 200 मीटर की इस रेस में 23.65 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीता.

उनके अलावा भारत की ही वीके विस्माया ने 23.75 सेकेंड का समय निकालकर कांस्य पदक (Bronze Medal) हासिल किया.

और पढ़ें:  World Cup, PAK vs BAN Live: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, उम्मीदें बरकरार

हिमा दास (Hima Das) की इस उपलब्धि पर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) ने अपने राज्य की इस खिलाड़ी को बधाई दी है.

सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) ने ट्विटर पर लिखा, 'पोन्जान एथलेटिक्स ग्रां प्री-2019 (Poznan Athletics Grand Prix) के 200 मीटर में स्वर्ण पदक (Gold Medal) पर असम की शानदार स्प्रिंट धाविका हिमा दास (Hima Das) को बधाई. भविष्य के लिए आपको ढेरों शुभकामनाएं.'

और पढ़ें: World Cup: ऑस्ट्रेलिया को लगा जबरदस्त झटका, चोट की वजह से बाहर हुआ ये बल्लेबाज

हिमा दास (Hima Das) ने सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) के इस बधाई संदेश पर उन्हें धन्यवाद दिया है.