logo-image

PBKS vs DC Playing 11: मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं ऋषभ पंत; ऐसी हो सकती है पंजाब और दिल्ली की प्लेइंग 11

PBKS vs DC Playing 11 : पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैदान पर वापसी करेंगे.

Updated on: 23 Mar 2024, 01:13 PM

नई दिल्ली:

DC vs PBK Playing XI: आईपीएल 2024 का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स (PBKS vs DC) के बीच 23 मार्च को खेला जाएगा. चंडीगढ़ के महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने सामने होंगी. बता दें कि इस ग्राउंड पहली बार आईपीएल खेला जाएगा. पंजाब किंग्स की मेजबानी शिखर धवन करेंगे. वहीं दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत 14 महीने बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करेंगे. दोनों ही टीमें का पिछले सीजन बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा था. लेकिन इस सीजन दोनों अच्छी शुरुआत करना चाहेंगे.  लेकिन दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? बहरहाल, हम नजर डालेंगे दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर.

इन खिलाड़ियों पर रहेगी पंजाब किंग्स की निगाहें

पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर और प्रभसिमरन सिंह टीम के लिए ओपनिंग करते नजर आएंगे. इसके अलावा नंबर-3 पर जितेश शर्मा और नंबर-4 पर जॉनी बेयरस्टो खेलते नजर दिखाई दे सकते हैं. इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन और सिकंदर रजा बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. जबकि हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा और हरप्रीत बराड़ गेंदबाजी डिपार्टमेंट संभालेंगे.

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अथर्व ताइदे, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा और हरप्रीत बराड़

ऋषभ पंत की वापसी से दिल्ली कैपिटल्स की टीम होगी मजबूत!

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. वहीं, टीम के लिए डेविड वार्नर और मिशेल मार्श ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. इसके अलावा मीडिल ऑर्डर में ललित यादव, ऋषभ पंत, ट्रिस्टियन स्टब्स और यश ढुल जैसे बल्लेबाज होंगे. जबकि गेंदबाजी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार और एर्निक नॉर्टजे संभालते हुए नजर आएंगे.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ललित यादव, ऋषभ पंत (कप्तान), ट्रिस्टियन स्टब्स, यश ढुल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुकेश कुमार और एर्निक नॉर्टजे.

PBKS vs DC Pitch Report: नई पिच पर किसे मिलेगी मदद?

महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम पहली बार आईपीएल की मेजबानी करने जा रही है. बता दें कि पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के लिए इसे अपना होम ग्राउंड बनाया है. यादविंदर सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच पेसर्स और स्पिनर्स दोनों के लिए मददगार साबित रहती है. इसके अलावा बल्लेबाजों को इस ग्राउंड पर रन बनाने में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान इस स्टेडियम में कुल 23 टी20 मैच खेले गए थे, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 15 मैच जीते और बाद में बैटिंग करने वाली टीम को 8 मैचों में जीत मिली. पहली पारी का औसत 148 रन का रहा है. ऐसे में जो भी टीम आज टॉस जीतेगी वह पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करेगी.