logo-image

IPL 2023 : बेस्ट फिनिशर बने Rinku Singh ने की रिकॉर्ड्स की बारिश, सूर्या - रसेल को छोड़ा पीछे

IPL 2023 CSK vs KKR : आईपीएल 2023 का 61वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रविवार को एक लो स्कोरिंग मैच खेला गया.

Updated on: 15 May 2023, 11:40 AM

highlights

  • KKR ने 6 विकेट से CSK को हराया
  • रिंकू सिंह और नितीश राणा ने लगाई फिफ्टी
  • रिंकू को मिला MOM अवॉर्ड

नई दिल्ली:

IPL 2023 Rinku Singh Records : आईपीएल 2023 का 61वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रविवार को एक लो स्कोरिंग मैच खेला गया. पहले बैटिंग करते हुए CSK ने 145 रनों का टार्गेट सेट किया, जिसे KKR ने हासिल किया और 6 विकेट से जीत दर्ज की. KKR की ओर से रिंकू सिंह 54*(43)और नितीश राणा 57*(44) ने कमाल की बल्लेबाजी की. Rinku Singh अंत तक टिके रहते, लेकिन 18वें ओवर में ही रिंकू रन आउट हो गए. हालांकि उनकी कमाल की पारी के लिए रिंकू को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Rinku Singh के नाम हुए ये बड़े रिकॉर्ड्स

1- IPL 2023 में Rinku Singh कमाल के फॉर्म में हैं. उन्होंने बीती रात एक बार फिर अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली. उन्होंने 39 गेंदों पर पहले अपनी फिफ्टी पूरी की और ये उनकी इस सीजन की तीसरी फिफ्टी है. ये उनकी इस सीजन की तीसरी फिफ्टी है.

2- इस सीजन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे रिंकू सिंह के नाम 407 रन हो गए हैं और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप-10 में शामिल हो गए हैं.

3- रिंकू सिंह नंबर-5 या उससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके लिए उन्होंने आंद्रे रसेल को पछाड़ा है, जिन्होंने 2019 में नंबर-5 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए 11 मैचों में 406 रन बनाए थे. हालांकि इस लिस्ट में दिनेश कार्तिक नंबर-1 पर हैं, जिन्होंने 2018 में 15 पारियों में 472 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें : VIDEO : फैन की तरह धोनी के पीछे भागे गावस्कर, फिर माही ने कुछ इस तरह जीता दिल

4- इस सीजन रिंकू सिंह बेस्ट फिनिशर बनकर सामने आए हैं. उन्होंने अब तक टार्गेट का पीछा करते हुए 6 पारियों में 167 से अधिक की स्ट्रइक रेट से 238 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 फिफ्टी भी आई हैं. 

5- Rinku Singh की सिक्स हिटिंग एबिलिटी ने भी खासा प्रभावित किया है. बीती रात CSK के खिलाफ 3 छक्के लगाने के साथ ही रिंकू IPL 2023 में चेज करते हुए सबसे ज्यादा (18) छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में रिंकू ने सूर्यकुमार यादव को पछाड़ा है, जिन्होंने 17 छक्के जड़े हैं.