logo-image

RR vs MI : मैदान पर उतरते ही हार्दिक पांड्या ने लगाया अनोखा शतक, हर तरफ इसी रिकॉर्ड की चर्चा

Hardik Pandya Record : राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले जाने वाले मैच के लिए जब हार्दिक पांड्या टॉस के लिए मैदान पर आए, तो वह बड़ा माइलस्टोन अपने नाम कर गए...

Updated on: 22 Apr 2024, 07:49 PM

नई दिल्ली:

Hardik Pandya Record : राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 37वां मैच खेला जा रहा है. ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के लिए मैदान पर उतरते हुए हार्दिक पांड्या ने एक सैंकड़ा पूरा कर लिया है. वह मुंबई इंडियंस के लिए 100वां मैच खेलने मैदान पर उतरे हैं. वह मुंबई के लिए ऐसा करने वाले 7वें खिलाड़ी बन गए हैं. आइए आपको बताते हैं हार्दिक से पहले इस माइलस्टोन को और कौन-कौन सा मुंबई प्लेयर हासिल कर चुका है... 

हार्दिक पांड्या ने हासिल किया माइलस्टोन

मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या ने सोमवार को एक बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया है. वह मुंबई के लिए 100 मैच खेलने वाले 7वें खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं, रोहित शर्मा मुंबई के लिए सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. यहां आप सभी 7 खिलाड़ियों के नाम देख सकते हैं, जिन्होंने MI के लिए 100 मुकाबले खेले हैं. 

1) रोहित शर्मा- 205

2) किरोन पोलार्ड - 189

3)हरभजन सिंह- 136

4)जसप्रीत बुमराह - 127

5) लसिथ मलिंगा - 122

6) अंबाती रायडू- 114

7) हार्दिक पंड्या - 100*

2015 से मुंबई के लिए खेल रहे हैं हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने 2015 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था, जब वह सिर्फ 22 साल के थे. वह आते ही छा गए, उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों के साथ मुंबई इंडियंस के लिए मैच विनर की भूमिका निभाई. आंकड़ों की बात करें, तो इस ऑलराउंडर ने हार्दिक ने 130 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 145.92 की स्ट्राइक रेट और 29.88 की औसत से 2450 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने 33.82 के औसत से 57 विकेट भी चटकाए हैं. 

मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं हार्दिक

आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को रिलीज कर दिया था. तब गुजरात टायटंस ने इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा और टीम की कमान सौंपी. हार्दिक ने GT को चैंपियन बनाकर अपीन काबिलियत साबित की. इसके बाद आईपीएल 2023 के ऑक्शन के तुरंत बाद ही मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को अपने खेमे में वापस बुला लिया. फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को हटाकर टीम की कप्तानी हार्दिक के हाथों में सौंप दी. 

ये भी पढ़ें : Cheerleader Salary In IPL : एक मैच में इतना कमाती हैं चीयरलीडर्स, जानें आपकी फेवरेट टीम देती है कितने पैसे