logo-image

IND vs SA : साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीता दूसरा टी-20, रिंकू सिंह की आतिशी पारी गई बेकार

IND vs SA : साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी-20 मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली है और 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है...

Updated on: 13 Dec 2023, 12:32 AM

नई दिल्ली:

IND vs SA Result : भारत के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने जीत अपने नाम कर ली है. Gqeberha में हुए इस मैच में बारिश ने बाधा तो डाली, लेकिन एक रोमांचक मैच खेला गया. बारिश के कारण भारतीय पारी को 19.3 ओवर में रोका गया, जिसके बाद DLS मैथड एक्शन में आया और मेजबान टीम को 15 ओवर में 152 रनों का लक्ष्य दिया गया. इस टारगेट का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम ने तेजी से पीछा किया और 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीता मैच

DLS नियम के तहत साउथ अफ्रीका को 15 ओवर में 152 रनों का लक्ष्य दिया गया था. इस टारगेट का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम ने तेज शुरुआत की. पहले विकेट के लिए रीजा हेंड्रिक्स और मैथ्यू ब्रीतजके के बीच 42 रनों की पार्टनरशिप हुई. मगर, तभी Matthew Breetzke 16(7) पर रन आउट का शिकार हुए. विकेट गिरने के बाद भी रनों की रफ्तार कम नहीं हुई. कप्तान एडेन मार्करम 30(17) पर आउट हुए. रीजा हेंड्रिक्स 49(27) पर और हेनरिक क्लासेन 7 पर पवेलियन लौटे.

डेविड मिलर भी 17(12) रन पर सिराज को विकेट दे बैठे. मगर आखिर में त्रिस्तान स्नब 14(12) और Andile Phehlukwayo 10(4) रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जिताकर लौटे. इस तरह अफ्रीका ने 13.5 ओवर में ही टारगेट को हासिल कर लिया और 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली. 

रिंकू सिंह ने लूटी महफिल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. नतीजन, पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को शुरुआत अच्छी नहीं मिल सकी थी. दोनों ही सलामी बल्लेबाज बिना खाता खोले ही आउट हो गए. मगर फिर तिलक वर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव के बीच 49 रनों की पार्टनरशिप हुई. तभी तिलक 29(20) रन बनाकर आउट हो गए. फिर सूर्या ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर अर्धशतकीय पार्टनरशिप की और 56(36) रनों की पारी खएलकर आउट हुए.

वहीं, जितेश शर्मा 1, रवींद्र जडेजा 19 के स्कोर पर आउट हुए. मगर, तारीफ-ए-काबिल पारी खेली रिंकू सिंह ने. इस खिलाड़ी ने एक बार फिर मैदान पर आतिशी बल्लेबाजी शुरू की और सिर्फ 39 गेंदों पर 68 रन बना डाले. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए और स्ट्राइक रेट 174.36 का रहा. रिंकू अपनी पारी को और बड़ा बनाते, मगर उससे पहले बारिश आ गई और मैच रुक गया. आखिर में 19.3 ओवर में 180/7 के स्कोर पर ही भारतीय पारी को समाप्त कर दिया गया. 

को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...