logo-image

ODI क्रिकेट में पहली बार बना ये खास रिकॉर्ड, 52 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ था ऐसा

ODI Cricket : वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में वनडे क्रिकेट का एक खास कीर्तिमान बन गया, जो अभी तक 52 साल के इतिहास में कभी नहीं बना था.

Updated on: 11 Nov 2023, 02:24 PM

नई दिल्ली:

ODI Cricket : भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर पहुंच रहा है. साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच अहमदाबाद के मैदान पर खेले गए इ, टूर्नामेंट के 42वें मैच में वनडे क्रिकेट का एक खास रिकॉर्ड बन गया. 10 नवंबर को दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले को साउथ अफ्रीका  ने 5 विकेट से जीता. वहीं वनडे क्रिकेट के 52 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी एक साल में 200 या उससे अधिक मैच खेले गए हैं.

एक साल में सबसे ज्यादा वनडे मैच

टी20 क्रिकेट आने के बाद से वनडे सीरीज काफी कम होने लगे. सभी टीमें टी20 पर ज्यादा फोकस करने लगी. वनडे को बोरिंग बताया जाने लगा. हालांकि साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप होने की वजह से इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों ने काफी दिलचस्पी दिखाई. इसी वजह से पहली बार एक साल में 200 वनडे मैचों का आंकड़ा भी छू गया. इससे पहले साल 2007 में वनडे फॉर्मेट के सबसे ज्यादा मैच खेले गए. उस साल कुल 191 वनडे मुकाबले खेले गए थे. इसके अलावा साल 2022 में 161 वनडे मैच, साल 2006 में 160 वनडे जबकि साल 1999 में 154 वनडे मैच खेले गए थे.

यह भी पढ़ें: Naveen-ul-Haq Retires : नवीन उल हक ने 24 साल के उम्र में ODI क्रिकेट से लिया संन्यास, किया इमोशनल पोस्ट

इस साल अब तक श्रीलंका ने खेले सबसे ज्यादा मैच

साल 2023 में सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली टीमों की बात करें तो उसमें श्रीलंका की टीम अभी पहले नंबर पर हैं. श्रीलंका ने कुल 31 वनडे मैच खेले हैं. वहीं दूसरे नंबर पर अभी भारत और श्रीलंका की टीम संयुक्त रूप से है. दोनों ही टीमों ने 29-29 वनडे मैच इस साल अब तक खेल चुकी है. जबकि इस साल अब तक सबसे कम वनडे मैच कनाडा और जर्सी की टीम ने खेले हैं. बता दें कि वनडे फॉर्मेट का पहला मुकाबला साल 1971 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच में खेला गया था, जिसके बाद से अब तक 52 साल के इतिहास में इस फॉर्मेट में कुल 4699 मैच खेले जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें: हो गया कंफर्म, इस टूर्नामेंट में कप्तानी करते नजर आएंगे ऋषभ पंत, जल्द होगा आधिकारिक ऐलान !

यह भी पढ़ें: Rachin Ravindra : 25 की उम्र में रचिन रविंद्र ने किया वो कारनामा, जो तेंदुलकर भी नहीं कर पाए