logo-image

रविचंद्रन अश्विन को मिला साल के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का पुरस्कार

भारत के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज़ अश्विन को सिएट क्रिकेट रेटिंग (सीसीआर) अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2017 में साल का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया।

Updated on: 24 May 2017, 06:10 PM

नई दिल्ली:

भारत के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज़ अश्विन को सिएट क्रिकेट रेटिंग (सीसीआर) अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार 2017 में साल का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया। उन्हें यह सम्मान पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और आरपीजी एंटरप्राइजेस के अध्यक्ष हर्ष गोयनका ने दिया।

अश्विन ने पिछले 12 महीने में 99 विकेट हासिल किए हैं । उनके अलावा युवा बल्लेबाज शुभम गिल को साल के सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी का पुरस्कार मिला।

यह भी पढ़ें: 'बाहुबली' के 'कटप्पा' समेत 8 तमिल अभिनेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट हुआ जारी.. पढ़ें क्या है पूरा मामला

इस मौके पर अश्विन ने बताया कि वह गावस्कर के बड़े फैन थे। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में उन्होंने अपना पहला आटोग्राफ गावस्कर का ही लिया था।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने बताया कि टीम इंडिया क्यों हारी थी 2003 का वर्ल्ड कप फाइनल