logo-image

Nokia 2 से Samsung Galaxy J2 तक अक्टूबर में लॉन्च हुए ये 7 बेहतरीन स्मार्टफोन

अगर आपको लेटेस्ट फोन कौन से हैं और उनके फीचर्स की जानकारी नहीं है तो हम आपको बताते हैं अक्टूबर में लॉन्च हुए जबरदस्त स्मार्टफोन के बारे में...

Updated on: 02 Nov 2017, 08:36 AM

नई दिल्ली:

साल 2017 टेक्नोलॉजी के हिसाब से कमाल का साल रहा है। हर महींने नए-नए फोन लॉन्च हुए हैं। अगर आपको लेटेस्ट फोन कौन से हैं और उनके फीचर्स की जानकारी नहीं है तो हम आपको बताते हैं अक्टूबर में लॉन्च हुए जबरदस्त स्मार्टफोन के बारे में...

1-Nokia 2

HMD Global ने एंट्री लेवल सेगमेंट में अपना पहला फोन Nokia 2 लॉन्च किया। इसकी कीमत 99 Euros (लगभग 7,500 रुपए ) है, जिसे मिड-नवंबर में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें 5-इंच एचडी डिसप्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 212 SoC, 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसके अलावा फोन में 8-मेगापिक्सल का रियर व 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

2-Google Pixel 2, Pixel 2

गूगल ने अपने सेकंड जनरेशन Pixel 2 और Pixel 2 XL को क्रमश: शुरुआती कीमत 61,000 रुपए व 82,000 रुपए में पेश किया था।

इस फोन की सबसे खास बात होगी इसमें मौजूद प्रोसेसर जो कि स्नैपड्रैगन 836 पर काम करेगा। अगर ऐसा हुआ तो ये दुनिया का पहला सबसे फास्ट प्रोसेसर पर काम करने वाला फोन होगा। Pixel 2 में 5.99 इंच का Quad HD bezel less डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वाटरप्रूफ बॉडी, मेटल-ग्लास बॉडी, फिंगरप्रिंट सेंसर और Android Oreo जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ Pixel 2 और Pixel 2 XL भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।


3-Xiaomi Mi MIX 2

शाओमी ने पिछले साल भारत में Mi MIX को लॉन्च नहीं किया था, लेकिन इस साल कंपनी ने इस बड़े वेरिएंट Mi MIX 2 को 35,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया। कंपनी ने इस फोन में 5.99 इंच का 18:9 रेशो वाला शानदार डिस्प्ले दिया गया है। इतना ही नहीं आप इस फोन में इनफिनिटी व्यू डिस्प्ले को भी एंजोय कर सकते हैं। इस फोन के प्रोसेसर की बात की जाए तो यह फोन स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है जिसके साथ 6जीबी रैम दी गई है।

इस फोन के तीन स्टोरेज वैरियंट मार्केट में उतारे गए हैं जिसमें 64जीबी रैम, 128 जीबी रैम और 256 जीबी रैम है। लेकिन भारतीय यूजर्स को फिलहाल 128 जीबी वाला वैरियंट ही उपलब्ध रहेगा।

इसका वेजल-लेस 'फुलविजन' डिस्प्ले एक खास अनुभव प्रदान करता है। इसमें 5.9 इंच के एफएचडीप्लस एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ 2.5 डी कव्र्ड ग्लास है, जो देखने में काफी आर्कषक है।

इसकी बॉडी मेटल की है और यह सैमसंग, एलजी समेत कई कंपनियों के प्रीमियम फोन को टक्कर दे सकता है। इसका पिछला कैमरा 16 मेगापिक्सल प्लस 2 मेगापिक्सल का है। अतिरिक्त 2 मेगापिक्सल का सेंसर डेप्थ ऑफ फील्ड को कैप्चर करता है।

4-Honor 9i

इसी महींने हुवावे के सब-ब्रांड हॉनर ने 9i स्मार्टफोन पेश किया। इसमें खास बात ये है कि इसका कैमरा कम रोशनी में भी बढ़िया प्रदर्शन करता है। इसमें 3,340 एमएच बैटरी लगी है और फोन की मोटाई महज 7.5 मिमी है। ऑनर 9आई में 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज (जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है) है। यह एंड्राडय 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जिसके ऊपर कंपनी की ईएमयूआई 5.1 कस्टम स्किन चढ़ी है। इसकी बैटरी हालांकि 3,340 एमएएच की है, लेकिन एक बार चार्ज करने पर यह 16-17 घंटे ही चल पाती है।

5-Oppo F5

F3 के अपग्रेडेड वर्जन Oppo F5 फुल स्क्रीन डिसप्ले 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इस फोन का कैमरा इसकी यूएसपी है। F5 में 20-मेगापिक्सल f/2.0 फ्रंट कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी के साथ आथा है। यह स्मार्टफोन Philippines में लॉन्च हुआ था और भारत में 2 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा।

6-Micromax Bharat 2 Ultra

Micromax Bharat 2 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें चीनी कंपनी Spreadtrum का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसकी स्पीड 1.3GHz है। इसमें 512MB रैम है और इंटरनल मेमोरी 4GB है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए आप इसकी मेमोरी बढ़ा भी सकते हैं।

बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जबकि सेल्फी के लिए इसमे VGA कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 1,300mAh की है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G सहित वाईफाई दिया गया है।

7-Samsung Galaxy J2 (2017)

सैमसंग गैलेक्सी जे2 स्मार्टफोन में स्वचालित मैमोरी मैनेजमेंट के लिए स्मार्ट मैनेजर दिया गया है। इसमें अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड का भी फीचर्स दिया गया है। इसकी मदद से यूजर 50 फीसदी तक डेटा बचा सकते हैं।

एंड्रॉयड पर चलने वाले सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2017) में 4.7 इंच का क्यूएचडी (540x960 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर एक्सीनॉस प्रोसेसर के साथ 1 जीबी रैम है।

हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है। इसमें से सिर्फ 4.3 जीबी यूजर के लिए उपलब्ध है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक मैमोरी को बड़ा सकते है। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा है। इसके साथ फ्लैश भी है। फ्रंट पैनल पर 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है।

यह डुअल सिम हैंडसेट यूएसबी को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी, जीपीआरएस/ एज, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ग्लोनास और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। इसका डाइमेंशन 136.5x69x8.4 मिलीमीटर है और वजन 130 ग्राम है। हैंडसेट की बैटरी 2000 एमएएच की है।