logo-image

स्कोडा ने की 'ऑक्टाविया आरएस 230' कार लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

स्कोडा इंडिया ने शुक्रवार को नई 'ऑक्टाविया आरएस 230' कार लांच की है। इस कार की कीमत 24.62 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है।

Updated on: 01 Sep 2017, 11:17 PM

मुंबई:

स्कोडा इंडिया ने शुक्रवार को नई 'ऑक्टाविया आरएस 230' कार लांच की है। इस कार की कीमत 24.62 लाख रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है।

नई 'ऑक्टाविया आरएस 230' में 169 किलोवॉट (230 पीएस) का 2.0 टीएसआई टर्बोचाज्र्ड पेट्रोल इंजन है जो 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार 6.8 सेकेंड में पकड़ता है।

इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह कार चार रंगों रेस ब्लू, स्टील ग्रे, कोरिडा रेड और कैंडी व्हाइट में उपलब्ध है।

स्कोडा ऑटो इंडिया के निदेशक आशुतोष दीक्षित ने कहा, 'ऑक्टाविया आरएस 230' उच्च प्रदर्शन इंजन, स्पोर्टी उपस्थिति और ड्राइविंग गतिशीलता के साथ नई प्रौद्योगिकियों और कनेक्टिविटी का एक अद्वितीय संयोजन है। यह ग्राहकों से भारी प्रतिक्रिया के बाद बाजार में पुन: शुरू किया जा रहा है और यह स्कोडा के वफादारों पर लक्षित है। इसे ग्राहकों की भारी मांग पर दोबारा लांच किया गया है और हमारा लक्ष्य स्कोडा पसंद करने वाले खरीदार हैं।'

और पढ़ेंः Sony ने लॉन्च किया स्मार्ट स्पीकर HomePad, वॉयस कमांड से करेगा काम