logo-image

OnePlus 5T भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

वनप्लस का नया स्मार्टफोन OnePlus 5T ब से कुछ ही देर में न्यूयॉर्क में लॉन्च होगा। वहीं भारत में OnePlus 5T की पहली फ्लैश सेल 21 नवंबर को शुरू होगी।

Updated on: 16 Nov 2017, 11:31 PM

नई दिल्ली:

वनप्लस का नया स्मार्टफोन OnePlus 5T ब से कुछ ही देर में न्यूयॉर्क में लॉन्च होगा। वहीं भारत में OnePlus 5T की पहली फ्लैश सेल 21 नवंबर को शुरू होगी। ऐसे में लोगों के दिमाग में सवाल है कि यह फोन OnePlus 5 से कितना अलग होगा।

क्या कंपनी इस नए वेरिएंट में कोई खास फीचर दे रही है। आइए अभी तक मिली खबरों के मुताबिक देखते हैं कि OnePlus 5 स्मार्टफोन से OnePlus 5T कितना अलग हो सकता है।

OnePlus 5 में 5.5-इंच फुल-एचडी ऐमोलेड डिसप्ले है वहीं, OnePlus 5T में 6-इंच ऐमोलेड FHD+ डिसप्ले को 1080 x 2160 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ पेश किया जा सकता है। OnePlus 5T में फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर को बैकसाइड में हो सकता है जबकि अब तक वनप्लस के ज्यादातर फोन में आगे हुआ करता था।

OnePlus 5 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 SoC के साथ 6GB/8GB रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, उम्मीद की दा रही है कि चिपसेट, मैमोरी और स्टोरेज में OnePlus 5T में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

एक और पहलू जहां OnePlus 5 और OnePlus 5T एक समान हैं वह है कैमरा। खबरों के अनुसार OnePlus 5T में वही वहीं कैमरा मॉड्यूल होगा जैसा कि OnePlus 5 में था।

फोन के बैटरी की बात की जाए तो OnePlus 5T को लेकर उम्मीद की जा रही है कि इसमें पावर बैकअप के लिए 3,450mAh की बैटरी डैश चर्जिंग के साथ आएगी। वहीं, OnePlus 5 में 3,300mAh की बैटरी डैश चार्जिंग के साथ है।

LIVE UPDATES:

मंच पर आए वनप्लस के अधिकारी ब्रायन यून। लॉ़न्च इवेंट में सबका स्वागत किया। ब्रायन यून ने ऑक्सीजन ओएस के बारे में बताया। उन्होंने कहा वनप्लस के स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर आधारित ऑक्सीजन ओएस पर चलते हैं।

# कंपनी के को-फाउंडर कार्ल पी आए स्टेज पर

ऑक्सीजन ओएस में पैरलल एप और वनप्लस स्विच जैसे फीचर होंगे।

# आईफोन X की तरह इसमें फेस अनलॉक का फीचर मौजूद

# वनप्लस 5टी की बॉडी फ्लेक्सिवल और पतली होगी

# हैडफोन के लिए 3.5mm का जैक होगा

# वनप्लस 5टी में ड्युअल  कैमरा सेटअप है।

और पढ़ेंः 5000 mah बैटरी वाला Gionee M7 power स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स