logo-image

Xiaomi Redmi 4A की एमेजॉन पर ऑनलाइन सेल 23 मार्च को 12 बजे से, खरीदने से पहले जानिए इसके फीचर्स

Xiaomi Redmi 4A की पहली ऑनलाइन सेल का आयोजन 23 मार्च यानि आज दोपहर 12 बजे से किया जा रहा है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन से खरीदा जा सकता है।

Updated on: 23 Mar 2017, 09:06 AM

नई दिल्ली:

चीन स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi के Redmi 4 के नए वैरिएंट और बुधवार को ही लॉन्च हुए Redmi 4A को अगर आप भी खरीदना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए।

Xiaomi Redmi 4A की पहली ऑनलाइन सेल का आयोजन 23 मार्च यानि आज दोपहर 12 बजे से किया जा रहा है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट एमेजॉन से खरीदा जा सकता है।

इसे बुधवार को दिल्ली के एक इवेंट में लॉन्च किया गया। भारत में यह हैंडसेट कंपनी का दूसरा बड़ा लॉन्च है। इस फोन को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट Mi.com से खरीदा जा सकता है।

माना जा रहा है कि कीमत के हिसाब से यह सबसे किफ़ायती हैंडसेट है। इस फोन की कीमत 5, 999 रुपए है। हालांकि, इस स्मार्टफोन में कुछ सुविधाओं की कमी है जैसे फिंगरप्रिंट सेंसर और HD डिस्प्ले इस फोन में नहीं है।

यह भी पढ़ें: Apple ने किया iPhone 7 और iPhone 7 Plus का स्पेशल एडिशन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Xiaomi Redmi 4A के फीचर्स

1. इसमें एक हाइब्रिड डुअल-सिम कार्ड स्लॉट है
2. यह एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित मीयूआई 8 पर चलता है
3. इसमें 5 इंच (720x1280 pixels) डिस्प्ले है
4. इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगर 425 प्रोससर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 308 जीपीयू है
5. रैम 2 जीबी का है
6. पीडीएएफ, 5 लेंस-सिस्टम और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
7. इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
8. 3120 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है

यह भी पढ़ें: कार चलाते वक्त आर्ई नींद तो ये तकनीक आपको हादसे से बचाएगी