logo-image

Samsung galaxy S8 29 मार्च को होगा लॉन्च, जानिए कीमत-फीचर्स और भी बहुत कुछ

सैमसंग आखिरकार गैलेक्सी एस 8 को लॉन्च करने जा रहा है। इस फोन को 29 मार्च को न्यू यॉर्क में लॉन्च किया जाएगा।

Updated on: 26 Mar 2017, 08:31 AM

नई दिल्ली:

सैमसंग आखिरकार गैलेक्सी एस 8 को लॉन्च करने जा रहा है।  इस फोन को 29 मार्च को न्यूयॉर्क में लॉन्च किया जाएगा। इवान ब्लास ने सैमसंग एस-8 और गैलेक्सी एस-8 प्लस की कीमतों को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें 2017 में इस फोन की इंडिया में कीमत 60,000 रुपये बताई गई है।

सैमसंग ने गैलेक्सी एस-8 के साइज को 5.8 इंच का होगा इसे गैलेक्सी एस-8 प्लस में डिस्प्ले का साइज 6 इंच से बढ़ा होगा। अब तक मिली जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस-8 के डिजाइन को बदल दिया गया है, इस स्मार्टफोन में आगे की तरफ होम बटन के फिचर नहीं होंगे। बटन न होने की बजह से फोन की स्क्रीन ज्यादा बड़ी और चौड़ी दिखाई देगी।

सिफिकेशन की बात करें तो गैलेक्सी एस8 में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी या 6 जीबी रैम दिए जाने की उम्मीद है। इस हैंडसेट में 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एस8 में 3250 एमएएच की बैटरी हो सकती है।

और पढ़ें: Samsung से लेकर Xiaomi तक ये हैं 5000 से 10000 रुपए तक के 5 बेहतरीन स्मार्टफोन्स

इसी के साथ सैमसंग ने अपने ग्राहकों के लिए एक और खुशखबरी की घोषणा की है जिस में अगर आप गैलेक्सी एस 8 को खरीदने के बाद उसकी परफॉरमेंस से संतुष्ट नहीं है तो आप इसे तीन महीने तक बिना किसी उलझन के बहुत ही आसानी से बदलवा सकते है।

और पढ़ें: कपिल शर्मा को लेकर अब किकू शारदा ने दिया यह बयान