logo-image

Moto E4 Plus भारत में लॉन्च, दमदार बैट्री वाले इस फोन के क्या हैं फीचर्स और कितनी है कीमत...जानिए

मोटोरोला ने लॉन्चिंग के मौके पर ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर भी दिए हैं। कंपनी मोटो प्लस 2 ईयरफोन 649 रुपये में दे रही है, साथ ही हॉटस्टार प्रीमियम का दो महीने का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

Updated on: 12 Jul 2017, 02:17 PM

नई दिल्ली:

मोटोरोला ने बुधवार को भारत में दमदार बैट्री वाले अपने नए स्मार्टफोट Moto E4 प्लस को लॉन्च कर दिया। इस फोन की बैट्री 5000 mAh है और इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात है।

भारत में इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है और यह फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।

मोटोरोला ने लॉन्चिंग के मौके पर ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर भी दिए हैं। कंपनी मोटो प्लस 2 ईयरफोन 649 रुपये में दे रही है, साथ ही हॉटस्टार प्रीमियम का दो महीने का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें: समुद्र में मनुष्यों की जान बचाएगा 'सारत' ऐप, INCOIS ने किया लॉन्च

Moto E4 Plus के ये हैं खास फीचर्स

- Moto E4 प्लस का डिजाइन मोटो जी5 की तरह है
- फिंगरप्रिंट: इसके होम बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर है
- डिस्पले: इस फोन का एचडी डिस्पले 5.5 इंच का है और रेजूलेशन 1080 x 720 पिक्सल है।
- रैम और मेमोरी: फोन का रैम 3जीबी है और इसकी इंटरनल मेमोरी 32 जीबी है।
- कैमरा: फोन का पिछला कैमरा 12 मेगापिक्सल का है जबकि इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने ग्राउंड स्टाफ के पैसे देने से पहले उतरवाए पैंट, तस्वीर वायरल हुईं तो मांगी माफी