logo-image

Instagrams अब अपने यूजर्स को देगा यह नया फीचर, पोस्ट कर सकेंगे 10 फोटो या वीडियो एक साथ

फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने अपने ऐप में एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है। इस फीचर के बाद अब आप सिंगल पोस्ट में ही 10 फोटोज और वीडियो को एक साथ शेयर कर पाएंगे।

Updated on: 25 Feb 2017, 05:19 PM

नई दिल्ली:

फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम ने अपने ऐप में एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस फीचर के बाद अब आप सिंगल पोस्ट में ही 10 फोटोज और वीडियो को एक साथ शेयर कर पाएंगे। यानी आप अब इंस्टाग्राम के इस फीचर की मदद से आप एक एलबम बना सकते हैं। एलबम को एक थीम देकर फोटोज और वीडियोज ऐड कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इंस्टग्राम का यह फीचर जल्द सारे ios और एंड्राइड यूजर्स को देने वाला है।

कैसे करेंगे इस्तेमाल

जब आप इंस्टाग्राम के पोस्ट फीड पर जाएंगे तो आपको बहुत सारे फोटोज सेलेक्ट करने के लिए एक बटन दिखाई देगा। आप फोटो और वीडियो को फिल्टर के साथ एडिट भी कर पाएंगे। इसके अलावा इस पोस्ट में आप अपने दोस्तों को हर फोटो पर टैग कर पाएंगे और उसमें लोकेशन की जानकारी और कैप्शन भी ऐड कर पाएंगे।

और पढ़ें: Whats app के नए स्टेटस फीचर्स को पसंद ना करने वाले के लिए खुशखबरी

जब आप फोटो का एलबम बनाएंगे और इसे शेयर करेंगे तो पोस्ट में आपके दोस्तों को ब्लू डॉट नजर आ जाएगा जिससे इस बात का पता चल जाएगा कि ये फोटो एलबम और आपके दोस्त इसे देख पाएंगे।

 और पढ़ें: WhatsApp अब डिजिटल पेमेंट सेक्टर में रख सकता है कदम!