logo-image

जियोनी ने 'एक्स1' स्मार्टफोन किया लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने सोमवार को एक नया स्मार्टफोन 'एक्स1' लॉन्च किया है।

Updated on: 21 Aug 2017, 08:03 PM

नई दिल्ली:

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी ने सोमवार को एक नया स्मार्टफोन 'एक्स1' लॉन्च किया है। इसकी कीमत 8,999 रुपये है। एक्स 1 स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर की क्षमता से लैस है।

यह स्मार्टफोन देशभर के सभी बड़े स्मार्टफोन रिटेलर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा।

जियोनी एक्स1 में 2 जीबी रेम और 16 जीबी इंटरनेल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड डाल कर 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है और इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है।

जियोनी इंडिया के निदेशक आलोक श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा, 'हम एक्स1 को लांच करके खुश हैं, जिससे निश्चित रूप से हमारे यूजर्स भी खुश होंगे।'

और पढ़ेंः 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाला Gionee 'A1' लाइट स्मार्टफोन 10 अगस्त को होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस (720x1280 पिक्सल्स) डिस्प्ले, 6 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह एक डुअल सिम फोन है और 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है।

इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वैड-कोर सीपीयू है। यह एंड्रायड 7.0 ओएस पर आधारित 'एमिगो 4.0' यूआई पर चलता है।

कंपनी जल्द ही देश में किफायती श्रेणी में कई स्मार्टफोन लांच करने वाली है।

और पढ़ेंः कूलपैड प्ले 6 स्मार्टफोन दुबई में होगा लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स