logo-image

Ramadan 2024: कब से शुरु हो रहे हैं रमजान और कब है ईद-उल-फितर 2024

Ramadan 2024: इस साल रमजान का महीना 12 मार्च से शुरू होगा. इसे इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र महीना माना जाता है. इस महीने के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग 30 दिनों तक रोजा रखते हैं.

Updated on: 07 Mar 2024, 10:18 PM

नई दिल्ली:

Ramadan 2024: रमजान इस्लामिक धर्म का महत्वपूर्ण महीना है जो इस्लामी कैलेंडर के नौवें महीने में आता है. यह महीना मुसलमान समुदाय के लिए अत्यंत पवित्र और महत्वपूर्ण होता है जिसमें उन्हें रोज़ा रखने का आदेश होता है. रमजान का महीना इस्लामी कैलेंडर के महीनों में सबसे पवित्र माना जाता है. यह एक मासिक इबादत और ध्यान का समय होता है, जिसमें मुस्लिम विश्वासी धार्मिक प्रार्थना, रोज़ा रखना, और कुरआन की पढ़ाई करते हैं. रमजान के महीने में रोज़ा रखने का मतलब है कि मुस्लिम समुदाय के लोग अपने संपूर्ण दिन में खाने पीने की छोड़कर रहते हैं.

ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2024: 8 मार्च को मनाई जाएगी महाशिवरात्रि, इस मुहूर्त में करें पूजा, जानें व्रत के सही नियम

यह इबादत का महीना होता है, जिसमें लोग अपने आत्मानुषासन, सहानुभूति, और धार्मिक जीवन को सुधारने का प्रयास करते हैं. रमजान का महीना एक आनंददायक और सामाजिक समरसता का महिमामय समय होता है, जब लोग एक-दूसरे के साथ साझा करते हैं, उन्हें धर्मिक और मानवीय महत्व की महत्वपूर्णता को समझते हैं, और धर्मग्रंथों के माध्यम से अपने आत्मानुषासन को सुधारते हैं.

कब मनाई जाएगी ईद

ईद-उल-फितर  का त्योहार इस साल शुक्रवार, 10 अप्रैल को मनाया जाएगा. यह तारीख चांद दिखने पर आधारित है, इसलिए इसमें बदलाव भी हो सकता है. बता दें कि ये जानना भी महत्वपूर्ण है कि विभिन्न देशों में ईद अलग-अलग तारीखों पर मनाई जा सकती है. क्योंकि ये त्योहार चांद के दिखाई देने के बाद मनाया जाता है. आमतौर सऊदी अरब और खाड़ी के देशों में पहले ईद मनाई जाती है उसके बाद भारत में इस त्योहार को मनाया जाता है.

ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2024: इस बार महाशिवरात्रि पर प्रदोष व्रत का दुर्लभ संयोग, जरूर करें पूजा, मिलेगा कई गुना ज्यादा लाभ

कब से शुरू होगा रमजान का महीना

रमजान 2024: 12 मार्च, 2024 से 10 अप्रैल, 2024 तक
शव्वाल का पहला दिन: 10 अप्रैल, 2024
ईद-उल-अज़हा 2024: 28 जून, 2024

बता दें कि ईद-उल-फितर रमजान के पवित्र महीने के अंत का प्रतीक है. यह खुशी और उत्सव का समय है. लोग नए कपड़े पहनते हैं, विशेष व्यंजन बनाते हैं, और परिवार और दोस्तों के साथ मिलते हैं. ईद-उल-अज़हा हज यात्रा के अंत का प्रतीक है. यह भी खुशी और उत्सव का समय है. लोग कुर्बानी देते हैं, विशेष व्यंजन बनाते हैं, और परिवार और दोस्तों के साथ मिलते हैं. ये तारीखें अनुमानित हैं और चांद दिखने पर आधारित हैं.

ये भी पढ़ें: Ramadan 2024: रमजान के लिए WHO ने जारी किए दिशा निर्देश, रोजा रखने वाले जरूर अपनाएं ये नियम